Home > विदेश > म्यांमार में सेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष में 30 की मौत

म्यांमार में सेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष में 30 की मौत

म्यांमार में सेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष में 30 की मौत
X

नैपीटॉ। म्यांमार के सागिंग क्षेत्र में सेना और विद्रोही समूहों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 30 जुटां सैनिकों की मौत हो गई है। यह संघर्ष उस समय हुआ जब सैनिकों ने क्षेत्र में क्लीयरिंग ऑपरेशन शुरू किया।

विभिन्न मीडिया रिपोर्टों में पीपल्स डिफेंस फोर्स (पीडीएफ) के सदस्यों के हवाले से बताया गया है कि यह संघर्ष उस समय हुआ जब सैनिकों ने क्षेत्र में क्लीयरिंग ऑपरेशन शुरू किया। पीडीएफ प्रवक्ता के मुताबिक इस दौरान कम से कम 30 सैनिकों की मौत हो गई है। मारे गए लोगों में एक टैक्टिकल कमांडर भी है।

उल्लेखनीय है म्यांमार में एक फरवरी को हुए सैन्य तख्तापलट के बाद से ही देश में भारी उथल-पुथल है। जनरल मिंग आंग हलिंग के नेतृत्व में म्यांमार की सेना ने निर्वाचित सरकार को अपदस्थ कर एक साल के लिए आपातकाल की घोषणा की। तख्तापलट के बाद से ही बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और अब तक 1,167 लोगों की मौत हो चुकी है।

Updated : 13 Oct 2021 2:13 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top