Lahore Blast: लाहौर में एक के बाद एक लगातार 3 धमाके, पूरा इलाका धुआं - धुआं

Lahore Blast
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के लाहौर से गुरुवार को चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह लाहौर में धमाकों के बाद अफरा-तफरी मच गई। लाहौर में एक के बाद एक लगातार 3 धमाके होने की बात कही जा रही है। ये ब्लास्ट लाहौर ओल्ड एयरपोर्ट के पास हुए हैं। लाहौर में इतने बम गिरे कि पूरा इलाका धुआं - धुआं हो गया।
लाहौर एयरपोर्ट के पास वाल्टन रोड पर एक के बाद एक, तीन बड़े धमाके हुए हैं जिसके बाद पुलिस ने ब्लास्ट साइट को घेर रखा है। आवाजाही बंद कर दी गई है। पूरे लाहौर में कर्फ्यू जैसे हालत हैं।
पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि, वाल्टन रोड के आसपास तेज धमाके की आवाज से लोगों में दहशत है। लाहौर में दिन के समय तेज सायरन की आवाज के बाद लोग अपने - अपने घरों में कैद हैं। पाकिस्तानी मीडिया की ओर से और भी कई बड़े दावे किए जा रहे हैं हालांकि किसी भी दावे की कोई पुष्टि नहीं हुई है। जिस ड्रोन में ब्लास्ट हुआ था वो किसका था अभी यह जानकारी भी सामने नहीं आई है।
कुछ चैनल्स का दावा है कि, यह ड्रोन विस्फोट है। जैमिंग सिस्टम के चलते धमाका हुआ है। ऐसी खबरें तब सामने आई है जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था। भारत के एक्शन के बाद कई आतंकियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है।
