भारत की खरी खरी: 22 मिनट के संबोधन में PM मोदी ने पाकिस्तान समेत सुपरपावर को दिए 10 बड़े संदेश

नई दिल्ली। पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित कर देश को एक स्पष्ट और सशक्त संदेश दिया। अपने 22 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने आतंकवाद, सुरक्षा नीति और भारत की निर्णायक रणनीति को रेखांकित करते हुए कहा कि अब पाकिस्तान से कोई भी बातचीत सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर ही होगी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि भारत पर हमला हुआ तो जवाब अपनी शर्तों पर, अपने तरीके से और पूरी ताकत के साथ दिया जाएगा। आइए जानते हैं, पीएम मोदी ने पाकिस्तान समेत बड़े देशों को कौन-से 10 बड़े संदेश दिए....
पहलगाम में निर्दोषों की निर्मम हत्या ने झकझोरा- PM मोदी
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए वीभत्स आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। निर्दोष लोगों को उनके परिवार और बच्चों के सामने बेरहमी से मार देना, आतंकवाद का सबसे क्रूर और अमानवीय चेहरा था। इस हमले ने न सिर्फ इंसानियत को शर्मसार किया, बल्कि देश की एकता और सद्भाव पर भी सीधा प्रहार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे अपनी व्यक्तिगत पीड़ा बताते हुए कहा कि इस हमले के बाद देश का हर वर्ग, हर समाज, हर राजनीतिक दल एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग के साथ खड़ा हो गया।
सिंधु जल समझौते पर सख्त रुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि भारत की नीति पूरी तरह स्पष्ट है। आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं हो सकते, आतंकवाद और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते। खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।
आतंकवाद और PoK पर ही होगी पाकिस्तान से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि भारत की नीति अब पूरी तरह स्पष्ट है, पाकिस्तान से कोई भी वार्ता आतंकवाद और पीओके पर ही होगी। उन्होंने यह भी कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाएगा और आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगा।
न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया कि अब भारत परमाणु धमकियों के सामने झुकने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। भारत ने यह भी दोहराया कि आतंकवाद को पोषित करने वाली सरकारों और उनके आकाओं को अलग-अलग नहीं देखा जाएगा, बल्कि उन्हें एक ही नजरिए से देखा जाएगा । उन पर सटीक और निर्णायक प्रहार किया जाएगा।
यह युद्ध का युग नहीं है, लेकिन यह आतंकवाद का युग भी नहीं है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध ने हमें शांति का मार्ग दिखाया, लेकिन यह मार्ग शक्ति से होकर ही गुजरता है। उन्होंने कहा कि हर भारतीय नागरिक शांति और समृद्धि के साथ जीवन जी सके, इसके लिए एक सशक्त भारत का होना अत्यंत आवश्यक है। जरूरत पड़ने पर उस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है और हाल ही में भारत ने यही करके दिखाया है। अपने संदेश में पीएम मोदी ने एक बार फिर भारतीय सेना और सशस्त्र बलों को नमन किया और उन्हें देश की रक्षा में अद्वितीय योगदान के लिए सैल्यूट किया।
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट और निर्णायक नीति के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि अब भारत पर किसी भी आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और यह जवाब भारत अपनी शर्तों पर, अपने तरीके से देगा। भारत की एयरफोर्स, नेवी, बीएसएफ और अन्य सुरक्षाबल लगातार अलर्ट पर हैं। मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल अब भारत सहन नहीं करेगा और पाकिस्तानी सेना की तरफ से आतंकियों को दी जा रही विदाई को स्टेट स्पॉन्सर्ड टेररिज्म का प्रमाण बताया।
मेड इन इंडिया हथियारों ने दिखाई ताकत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने युद्ध के मैदान में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर दी है। रेगिस्तानों और पहाड़ों में अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन करते हुए, भारत ने मेड इन इंडिया हथियारों की प्रामाणिकता को भी साबित किया है। अब 21वीं सदी के वॉरफेयर में मेड इन इंडिया उपकरणों का समय आ चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए, पाकिस्तान की फौज द्वारा पोषित आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा।
भारत की पाकिस्तान पर कार्रवाई केवल स्थगित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की आक्रामक कार्रवाई की सराहना की और बताया कि भारतीय ड्रोन की सटीकता से पाकिस्तान की सेना के एयरबेस को नुकसान पहुंचाया गया और आतंकवाद इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर नष्ट कर दिया गया। पाकिस्तान ने 10 मई को भारत के डीजीएमओ से संपर्क कर माफी मांगी, लेकिन भारत ने साफ किया कि उसकी प्रतिक्रिया केवल स्थगित की गई है। आने वाले दिनों में पाकिस्तान के हर कदम पर भारत की नजर रहेगी और हर निर्णय इस बात पर निर्भर करेगा कि पाकिस्तान किस दिशा में आगे बढ़ता है।
आतंक के आकाओं को एक झटके में खत्म कर दिया- PM
भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले कर आतंकवादी संगठनों की इमारतों और उनके आत्मविश्वास को हिला दिया। बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकवादी केंद्र, जो वैश्विक आतंकवाद की महत्वपूर्ण कड़ी रहे हैं, अब नष्ट हो चुके हैं। इन ठिकानों से जुड़े आतंकवादी हमलों, जैसे 9/11, लंदन बम धमाके और भारत के आतंकी हमले, का मूल स्रोत इन्हीं स्थानों से जुड़ा था। भारत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह आतंकवाद के खिलाफ अपनी नीतियों में कोई समझौता नहीं करेगा।
पाकिस्तान के DGMO ने की भारत से युद्धविराम की अपील
पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई के बाद, जब उसकी स्थिति कमजोर हुई, तो उसने दुनियाभर में तनाव कम करने के लिए गुहार लगाई। पाकिस्तान की सेना ने 10 मई को भारत के डीजीएमओ से संपर्क किया, लेकिन तब तक भारत ने आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़ा नुकसान पहुंचा दिया था। आतंकियों के ठिकाने तबाह कर दिए थे। पाकिस्तान की तरफ से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस न दिखाने की बात कही गई, जिस पर भारत ने विचार किया। हालांकि, भारत ने अपनी जवाबी कार्रवाई को केवल स्थगित किया है और भविष्य में पाकिस्तान के हर कदम को कसौटी पर मापने का फैसला किया है।
