Grok पर अश्लील कंटेंट बनाना पड़ेगा भारी: हमेशा के लिए बैन हो सकता है अकाउंट

Grok पर अश्लील कंटेंट बनाना पड़ेगा भारी: हमेशा के लिए बैन हो सकता है अकाउंट
X
X ने Grok AI पर अश्लील कंटेंट बनाने को लेकर नियम सख्त किए, आपत्तिजनक सामग्री पर अकाउंट बैन होगा, भारत सरकार की आपत्ति के बाद फैसला।

अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर AI टूल Grok का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है । कंपनी ने साफ कर दिया है कि Grok के जरिए किसी भी तरह का अश्लील या आपत्तिजनक कंटेंट बनाना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भले ही वह कंटेंट सार्वजनिक रूप से पोस्ट न किया गया हो । X ने अपने नए नियमों में कहा है कि अगर कोई यूजर Grok का इस्तेमाल करके आपत्तिजनक फूहड़ या अश्लील सामग्री बनाता है. तो उसके खिलाफ वही सख्त कार्रवाई होगी जो सीधे अवैध कंटेंट पोस्ट करने पर की जाती है । इसमें अकाउंट का स्थायी बैन भी शामिल है । कंपनी का कहना है कि ऐसे कंटेंट को प्लेटफॉर्म से तुरंत हटाया जाएगा और यूजर की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी ।

भारत सरकार की आपत्ति के बाद बदले नियम

इन सख्त नियमों की घोषणा ऐसे समय में हुई है जब भारत सरकार ने X को चेतावनी दी थी। केंद्र सरकार ने 2 जनवरी को X से कहा था कि Grok के जरिए बनाई जा रही अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री को तुरंत रोका जाए अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जा सकती है । सरकार की इस आपत्ति के तीन दिन बाद ही X ने अपने AI कंटेंट पॉलिसी को और कड़ा कर दिया ।

महिलाओं की तस्वीरों के गलत इस्तेमाल पर चिंता

इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने Grok के दुरुपयोग को लेकर गंभीर चिंता जताई । उन्होंने आईटी मंत्री को पत्र लिखकर बताया कि कुछ लोग AI की मदद से महिलाओं की असली तस्वीरों को आपत्तिजनक रूप में बदल रहे हैं । उन्होंने इसे महिलाओं की गरिमा और निजता से जुड़ा बेहद संवेदनशील मुद्दा बताया और तत्काल कार्रवाई की मांग की ।

मस्क का बयान: जिम्मेदारी यूजर की है

इस विवाद के बीच X के मालिक इलॉन मस्क का गैरजिम्मेदाराना बयान भी आया था। उन्होंने कहा था कि Grok को दोष देना ठीक नहीं है किसी गलत बात को लिखने के लिए जैसे कलम को दोष नहीं दिया जा सकता. वैसे ही AI टूल को भी नहीं । उनका कहना था कि Grok क्या जवाब देगा या क्या बनाएगा यह काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि यूजर उसमें क्या इनपुट देता है ।

Tags

Next Story