लोकसभा में VB-G RAM G बिल पेश: विपक्ष का हंगामा, थरूर ने कहा राम का नाम बदनाम न करो

लोकसभा में VB-G RAM G बिल पेश: विपक्ष का हंगामा, थरूर ने कहा राम का नाम बदनाम न करो
X
VB-G RAM G बिल पेश होते ही लोकसभा में हंगामा। प्रियंका गांधी, थरूर, सपा और NCP ने विरोध किया। सरकार बोली 125 दिन रोजगार, गांधी के अनुरूप बिल।

लोकसभा में मंगलवार को केंद्र सरकार ने ग्रामीण रोजगार से जुड़े बड़े बदलाव के साथ ‘विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-G RAM G) बिल, 2025’ पेश किया. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जैसे ही बिल लेकर आए, सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया । विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार मनरेगा की मूल भावना कमजोर कर रही है और हर योजना का नाम बदलने की सनक में इतिहास से खिलवाड़ कर रही है।

विधेयक न हटाया तो बड़ी गलती होगी: प्रियंका गांधी

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बिल का कड़ा विरोध करते हुए कहा हर योजना का नाम बदलना समझ से परे है किसी की सनक या निजी महत्वाकांक्षा पर कानून नहीं बनना चाहिए। बिल को स्थायी समिति (Standing Committee) के पास भेजा जाए। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ नाम बदलने का मामला नहीं, बल्कि ग्रामीण मजदूरों के अधिकार और पंचायतों की संरचना से जुड़ा मुद्दा है। मनरेगा पिछले 20 साल से करोड़ों ग्रामीणों को रोजगार देता आया है। अब केंद्र अपने योगदान को घटाकर राज्यों पर बोझ डाल रहा है। रोजगार 125 दिन कर रहे हैं, पर मजदूरी में बढ़ोतरी का कोई ज़िक्र नहीं है।

ये बिल गांधी के विजन पर हमला है: थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी बिल को लेकर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा महात्मा गांधी का नाम हटाना ऐतिहासिक भूल है , गांधी का रामराज्य सामाजिक-आर्थिक न्याय का मॉडल था, न कि राजनीतिक कार्यक्रम। फिर कहा -ओ दीवानो, राम का नाम बदनाम न करो थरूर का कहना है कि महात्मा गांधी के नाम को हटाकर सरकार बिल की नैतिक दिशा खो रही है.

गांधी का अपमान कोई बर्दाश्त नहीं करेगा: सपा

समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि यह बिल राज्यों पर अतिरिक्त भार डालता है और मजदूरों की मजदूरी व सुरक्षा को कमजोर करता है उन्होंने कहा इस देश में कोई भी व्यक्ति गांधी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। और राम जी का सम्मान सभी करते हैं, लेकिन गांधी जी भी जाते-जाते ‘हे राम’ कहे थे।सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने मांग की कि बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेजा जाए। उन्होंने 200 दिन के रोजगार और मजदूरी बढ़ाने की मांग दोहराई।

हमारी नीयत साफ है, गरीब का सम्मान कर रहे हैं: सरकार

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा गांधी जी हमारे दिलों में बसते हैं। हमने मनरेगा में UPA से चार गुना ज्यादा खर्च किया। सवाल क्या है 100 दिन की जगह 125 दिन का रोजगार दे रहे हैं। 1.51 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने खुद जवाहर रोजगार योजना का नाम बदल दिया था “क्या तब नेहरू जी का अपमान हुआ था? शिवराज ने दावा किया कि यह बिल गांधी की भावना और रामराज्य के आदर्श के अनुरूप है। BJP सांसद दिनेश शर्मा ने कहा विपक्ष को योजना के नाम में आए ‘राम’ शब्द से दिक्कत है, उद्देश्य से नहीं। सरकार ग्रामीण रोजगार को और मजबूत बनाने के लिए बदलाव कर रही है।

विपक्ष के विरोध और नारेबाज़ी के बीच लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित करना पड़ा। सरकार ने कहा कि चर्चा के बाद ही बिल को आगे बढ़ाया जाएगा, जबकि विपक्ष बिल को वापस लेकर नया विधेयक लाने की मांग पर अड़ा हुआ है।

Tags

Next Story