Uttarakhand News: रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, अलकनंदा नदी में बही बस, 11 लापता

रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, अलकनंदा नदी में बही बस, 11 लापता
X

Rudraprayag Alaknanda River Accident : उत्तराखंड। रुद्रप्रयाग -बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीर में भीषड़ सड़क हादसे की जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, एक बस अलकनंदा नदी में गिर गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि, हादसे में 11 लोग लापता है। फिलहाल मौके के पर बचाव अभियान शुरू करने के लिए रेस्क्यू टीम रवाना हुई है। अधिक जानकारी का इंतजार है।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा रुद्रप्रयाग के घोलतीर इलाके में हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस समय ये घटना हुई उस दौरान उस बस 18 लोग सवार थे। इस हादसे में अभी तक एक शख्स के मारे जाने की भी खबर है।

एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के प्रयासों से अभी तक 18 में से 7 लोंगो का रेस्क्यू कर लिया गया गया है जबकि अभी भी 11 लोग लापता है. जिनकी तलाश के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।

गौरतलब है कि, बीते कुछ दिनों से केदरानाथ और रुद्रप्रयाग के अलग-अलग इलाकों में हो रही तेज बारिश के कारण अलकनंदा नंदी में भी पानी का बहाव तेज है। ऐसे में कहा जा रहा है कि बस के इसमें गिरने से कई यात्री इसके तेज बहाव में बह गए। फिलहाल प्रशासन द्वारा किया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अभी तक इस हादसे में एक शख्स की मौत की खबर है।

Tags

Next Story