Home > देश > Twitter के सह संस्थापक जैक डोर्सी का आरोप, भारत में किसान आंदोलन के समय मिली थी धमकी

Twitter के सह संस्थापक जैक डोर्सी का आरोप, भारत में किसान आंदोलन के समय मिली थी धमकी

केंद्र सरकार ने दी सफाई

Twitter के सह संस्थापक जैक डोर्सी का आरोप, भारत में किसान आंदोलन के समय मिली थी धमकी
X

नईदिल्ली/वेबडेस्क। ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जैक डोर्सी ने भारत पर बड़ा आरोप लगाया है। जैक डोर्सी का कहना है कि कृषि कानूनों के खिलाफ भारत में हुए विरोध प्रदर्शन के समय सरकार ने आलोचना करने वाले कई ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने के निर्देश दिए थे।क डोर्सी ने सोमवार को यूट्यूब चैनल ब्रेकिंग पॉइंट्स में एक साक्षात्कार के दौरान ये दावा किया

केंद्र सरकार ने ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जैक डोर्सी के आरोपों को झूठा और बेबुनियाद करार दिया है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जैक डोर्सी के भारत द्वारा दबाव वाले दावे पर सख्त प्रतिक्रिया दी है।केंद्रीयमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को ट्वीट किया -‘यह जैक डोर्सी का एक झूठ है। शायद ट्विटर के इतिहास के उस बहुत ही संदिग्ध दौर को मिटाने का प्रयास है। डोर्सी और उनकी टीम के तहत ट्विटर भारतीय कानून का बार-बार और लगातार उल्लंघन कर रहा था।’

बता दें की नवंबर 2020 मे केंद्र सरकार ने कृषि से संबंधित तीन क़ानून बनाए थे। जिसके विरोध में राजधानी दिल्ली में किसानों ने एक साल तक प्रदर्शन किया। इसके बाद नवंबर 2021 में केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान सोशल मीडिया पर सरकार को खूब आलोचना झेलनी पड़ी थी।

Updated : 13 Jun 2023 7:14 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top