सूरत: 23 साल की ट्यूशन टीचर 13 साल के छात्र से हुई प्रेगनेंट, नाबालिग भी पिता बनने में सक्षम

सूरत में एक 23 साल की टीचर होने 13 साल के छात्र से गर्भवती
गुजरात। सूरत में एक 23 साल की टीचर होने 13 साल के छात्र से गर्भवती हो गई है। इस बात का खिलासा खुद टीचर ने किया है। मामला तब सामने आया जब टीचर अपने छात्र के साथ रफूचक्कर हो गई। दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया और जब पूछताछ की तो टीचर ने दावा किया कि वो 5 महीने की गर्भवती है और बच्चा उसके 13 साल के छात्र का है।
सूरत में 23 साल की ट्यूशन टीचर 13 साल के छात्र को भगा के ले गई थी। 4 दिन बाद पुलिस ने टीचर को अरेस्ट किया। पूछताछ में टीचर ने कहा– मैं 5 महीने की प्रेगनेंट हूं। ये बच्चा इसी छात्र का है। इसलिए ही छात्र को लेकर भागी थी।
पुलिस पूछताछ में छात्र ने भी टीचर के साथ कई बार फिजिकल रिलेशन बनाने की बात कुबूली है। गौरतलब है कि, मेडिकल जांच से पता चला है कि नाबालिग छात्र भी पिता बनने में सक्षम है। अब पुलिस DNA टेस्ट करा रही है। वहीं टीचर के खिलाफ पोस्को सहित कई संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
4 दिन तक होटलों मे रुकते रहे, बस से पकड़ा :
टीचर व किशोर को पुलिस ने जयपुर से अहमदाबाद जाते हुए पकड़ा। दोनों कई अलग - अलग शहरों के होटल में रुके थे। दोनों के बीच कई बार संबंध बने। यह भी सामने आया है कि, पिछले 2 साल से वे रिलेशन मे थे। लड़का टीचर के घर पर ही ट्यूशन पढ़ने आता था। टीचर ने छात्र को घर पर ही शिकार बना लिया।
बताया जा रहा है कि, आरोपी टीचर को जब पता चला कि, वो प्रेगनेंट है तो उसने छात्र के साथ भागने का प्लान बनाया। उसने छात्र से उसके कपड़े मंगवाए। नए बैग और सिम खरीदकर वह छात्र के साथ फरार हो गई। टीचर का प्लान था कि, वह किसी दूसरे शहर में छात्र के साथ छिपकर रहना चाहती थी।
