गृह मंत्रालय के बाहर TMC सांसदों का प्रदर्शन, पुलिस ने महुआ-डेरेक समेत 8 को हिरासत में लिया

गृह मंत्रालय के बाहर TMC सांसदों का प्रदर्शन, पुलिस ने महुआ-डेरेक समेत 8 को हिरासत में लिया
X

राजधानी दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसदों ने गृह मंत्रालय के सामने केंद्र सरकार की जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने महुआ मोइत्रा, डेरेक ओ’ब्रायन और छह अन्य सांसदों को हिरासत में ले लिया.

प्रदर्शन का कारण

ये प्रदर्शन उस दिन हुआ जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजनीतिक परामर्श फर्म आई-पैक के कार्यालय और उसके प्रमुख के आवास पर छापेमारी की थी. सांसदों ने ईडी के कथित दुरुपयोग का विरोध करते हुए गृह मंत्रालय के कार्यालय के बाहर कड़े शब्दों में निंदा की

पुलिस ने बताया कि सांसदों को कर्तव्य भवन में प्रवेश करने से रोक दिया गया और निषेधाज्ञा के चलते प्रदर्शन स्थल से हटाया गया। पुलिस ने हिरासत में लिए गए सांसदों को संसद मार्ग थाने ले जाया और बाद में रिहा करने का आश्वासन दिया।

TMC सांसदों का आरोप

TMC सांसदों ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस का इस तरह इस्तेमाल कर उन्हें जबरन प्रदर्शन स्थल से हटाया गया। उन्होंने केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर लोकतंत्र को दबाने और असहमति को खारिज करने का गंभीर आरोप लगाया। पार्टी ने इसे लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश बताया और कहा कि बंगाल डरने वाला नहीं है।

ममता बनर्जी का बयान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईडी की छापेमारी को बदले की राजनीति करार दिया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का विपक्ष को डराने और कुचलने के लिए दुरुपयोग हो रहा है. ममता ने इसे लोकतंत्र के खिलाफ बड़ा हमला बताया और विरोध प्रदर्शन को जायज ठहराया.

Next Story