6 साल बाद साथ आ सकते है टीडीपी और भाजपा, चंद्रबाबू नायडू ने अमित शाह से की मुलाकात

6 साल बाद साथ आ सकते है टीडीपी और भाजपा, चंद्रबाबू नायडू ने अमित शाह से की मुलाकात
X
दो से तीन दिन में गठबंधन का औपचारिक ऐलान हो सकता है

नईदिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए ) अपने पुराने साथियों को वापिस लाने के प्रयास में जुट गई है। नीतीश कुमार की जदयू के बाद ओडिशा में बीजद से भी एनडीए में शामिल होने की चर्चा जारी है। इसी बीच आंध्र प्रदेश की तेलुगु देशम पार्टी जल्द एनडीए में शामिल होने की खबरें सामने आ रही है।

बताया जा रहा है की गुरूवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और टीडीपी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू की मुलाकात हुई। जिसमें आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों को लेकर आंध्र प्रदेश में सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई। इस बैठक में आंध्र प्रदेश की जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण भी शामिल हुए।

दो से तीन दिन में ऐलान -

एनडीए में शामिल होने की खबरों के टीडीपी सांसद के. रविंद्र कुमार ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा, टीडीपी और जनसेना पार्टी ने एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। अगले दो से तीन दिन में गठबंधन का औपचारिक ऐलान हो सकता है।

6 साल बाद दोबारा साथ -

बता दें कि साल 2019 तक टीडीपी भाजपा की अगुआई वाले गठबंधन एनडीए का सदस्य था। कांग्रेस विरोध की नीति के कारण चंद्राबाबू नायडू पहली बार 1996 में एनडीए में शामिल हुए। वह लंबे समय तक एनडीए के संयोजक रहे। 2014 में बीजेपी और टीडीपी एक साथ लोकसभा चुनाव में उतरी। उस चुनाव में टीडीपी को 15 और भाजपा को दो सीटें मिली थी। विधानसभा चुनाव में भी टीडीपी ने जीत हासिल की। साल 2019 में दोनों दलों के बीच गठबंधन टूट गया। अब एक बार फिर दोनों दल 6 साल बाद साथ आने वाले है।

Tags

Next Story