तमिल अभिनेता विशाल ने CBFC पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप, कहा - रिलीज की मंजूरी देने के बदले मांगे 6.5 लाख

नईदिल्ली। तमिल एक्टर विशाल कृष्णा ने केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड पर फिल्म को रिलीज की मंजूरी देने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने आज गुरुवार को एक वीडियों जारी कर अपनी बात कही। जिसके बाद केंद्र सरकार ने एक्शन लेते हुए तुरंत जांच के आदेश दे दिए है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का कहना है कि भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक्स पर जारी एक बयान में कहा कि अभिनेता विशाल द्वारा उठाया गया केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी ) में भ्रष्टाचार का मुद्दा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस रखती है और इसमें शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी को आज ही जांच करने के लिए मुंबई भेजा गया है।मंत्रालय ने कहा कि वे सभी से अनुरोध करते हैं कि वे सीबीएफसी द्वारा उत्पीड़न के किसी भी अन्य उदाहरण के बारे में http://jsfilms.inb@nic.in पर जानकारी प्रदान करें और मंत्रालय के साथ सहयोग करें।
6.5 लाख रुपये मांगने का आरोप
बता दें कि विशाल ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड ने उनकी फिल्म ‘मार्क एंटनी’ को हिंदी में रिलीज करने के लिए 6.5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। मार्क एंटनी पिछले हफ्ते तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई थी. फिल्म को अच्छा रिस्पांस और क्रिटिक्स से सराहना मिलने के बाद मेकर्स ने इसे हिंदी में रिलीज करने का मन बनाया था। उन्होंने कहा कि “हमने अंतिम समय में अप्लाई किया क्योंकि हमारे सामने कुछ टेक्नीकल इशु था। जब हमारी टीम का सदस्य सीबीएफसी कार्यालय गया तो हमें एक ऑप्शन दिया गया कि उसी दिन सर्टिफिकेशन के लिए 6.5 लाख रुपये देने होंगे। हमारे पास कोई और उपाय नहीं था।
