Jammu-kashmir News: कटरा से दिल्ली के लिए चलेगी रातभर की स्पेशल ट्रेन, भीड़ में राहत की सांस

Jammu-Kashmir News: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में 28 मासूमों की जान चली गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इसके बाद घाटी में घूमने आए देशभर के सैलानी डर और बेचैनी में हैं। लोग जल्द से जल्द वहां से निकलना चाहते हैं, लेकिन सीमित संसाधनों और भीड़भाड़ की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे मुश्किल वक्त में भारतीय रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाते हुए यात्रियों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है। उत्तर रेलवे ने कटरा से नई दिल्ली के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का ऐलान किया है, जो 23 अप्रैल से यात्रियों के लिए शुरू हो चुकी है।
कटरा से दिल्ली तक विशेष ट्रेन
यह स्पेशल ट्रेन हर रात 9 बजकर 20 मिनट पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से रवाना होगी और रास्ते में उधमपुर और जम्मू तवी स्टेशनों पर रुकेगी। अगले दिन सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस पहल से हजारों यात्री जो डर और असमंजस की स्थिति में थे, उन्हें काफी राहत मिलेगी।
एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़
आतंकी हमले के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट से लेकर विभिन्न रेलवे स्टेशनों तक यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। एयर ट्रैफिक प्रभावित होने की वजह से ज़्यादातर यात्री ट्रेन का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में रेलवे की ये स्पेशल ट्रेनें बड़ी राहत साबित हो रही हैं।
श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए भी विशेष ट्रेनें
रेल मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्रालय की संयुक्त पहल पर श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए भी विशेष ट्रेनों की शुरुआत की गई है। इन ट्रेनों का शेड्यूल और टिकट बुकिंग की जानकारी आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट और रेलवे के अन्य पोर्टलों पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
सुरक्षा और सुविधा के भी उठाए गए कदम
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए न सिर्फ ट्रेनों की संख्या बढ़ाई है, बल्कि स्टेशन पर पूछताछ और टिकट बुकिंग काउंटर की व्यवस्था भी की है। साथ ही ट्रेनों और स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत की गई है ताकि कोई अनहोनी न हो।
