Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा की हत्या के बाद सोनम पहुंची थी इंदौर; पुलिस अब खंगालेगी ठिकाना

राजा की हत्या के बाद सोनम पहुंची थी इंदौर; पुलिस अब खंगालेगी ठिकाना
X

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस बीते कई दिनों से सुर्खियों में है। इस केस में नया मोड़ तब आया जब राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली।

अब इस मामले में शिलांग पुलिस जल्द ही मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को इंदौर ला सकती है, जहां वह अपने पति की हत्या के बाद रुकी थी। बताया जा रहा है कि सोनम 25 से 27 मई के बीच इंदौर के देवास नाका इलाके में एक किराए के फ्लैट में ठहरी थी।


इससे पहले बुधवार को मेघालय पुलिस ने सोनम और चार अन्य आरोपियों को अदालत में पेश किया था। अदालत ने सभी को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। जांचकर्ताओं ने बताया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी।

पुलिस के मुताबिक, सोनम ने राजा को शादी के बाद कामाख्या मंदिर ले जाने की बात कहकर गुवाहाटी और मेघालय चलने के लिए तैयार किया था। मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के बहाने वह उसे जंगलों में ले गई, जहां हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। अब मेघालय पुलिस इंदौर आकर उस फ्लैट की जांच करेगी, जहां सोनम रुकी थी।


क्राइम ब्रांच से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिलॉन्ग रवाना होने से पहले आरोपी राज ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया। उसने बताया कि राजा की हत्या के बाद उसके साथी विशाल, आनंद और आकाश ने गुवाहाटी से निकलकर बेंगलुरु, फिर कानपुर और भोपाल होते हुए इंदौर तक का सफर तय किया।

राज ने बताया कि हत्या के बाद सोनम ने इन साथियों से कोई सीधा संपर्क नहीं किया, लेकिन वह मुझसे बात करने के लिए किसी और का फोन इस्तेमाल करती थी। साथ ही बताया कि एक बार सोनम ने गलती से अपने ही फोन से कॉल किया, जिससे पुलिस को उसकी लोकेशन का पता चल गया। इसके बाद राज ने एहतियात के तौर पर सोनम का फोन बंद करवा दिया।


इस दर्दनाक घटना से दोनों परिवार गहरे सदमे में है। बुधवार को जब सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद गाजीपुर से इंदौर लौटा, तो वो राजा के घर पहुंचा। गोविंद की आंखों में आंसू थे और घर में कदम रखते ही वह रोने लगा। उसने राजा की मां के पैर छुए और माफी मांगी। गोविंद ने अपनी बहन सोनम की करतूत को लेकर शर्मिदगी जताई और कहा कि जो कुछ भी हुआ, उसके लिए सोनम को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

Tags

Next Story