सीमा हैदर ने भाई और चाचा के पाकिस्तान आर्मी होने की बात कबूली, वापिस भेजे जाने पर कहा- मैं मर जाउंगी पर वापिस नहीं जाउंगी

नोएडा। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर से यूपी एटीएस की पूछ्ताछ अब पूरी हो चुकी है। उसके जासूस होने के कोई सबूत नहीं मिले है। अब सवाल उठ रहा है की अवैध रूप से देश में आई सीमा भारत में रहेगी या वापिस पाकिस्तान जाएगी। ये कानून के तहत निर्णय लिया जाएगा।
मीडिया से चर्चा में सीमा हैदर ने कहा कि पाकिस्तान ना भेजा जाए नहीं तो वह मौत के मुंह में चली जाएगी। उसे चाहे जहां रखे भारत में लेकिन उसे सचिन और उसके बच्चों के साथ यही रखें.सीमा ने यह भी बताया कि उसका भाई 2022 में पाकिस्तानी आर्मी में भर्ती हुआ लेकिन वह सबसे निचले रैंक पर है। उसने बताया कि जो उसके चाचा की बात आ रही है कि वह पाकिस्तानी आर्मी में थे, तो वो उसके पैदा होने से पहले थे।
मैं कोई जासूस नहीं -
सीमा हैदर ने कहा कि में कोई पाकिस्तानी एजट नहीं हूँ। में सिर्फ सचिन के प्यार के लिए ही भारत आई हूं। उसने आगे कहा कि अगर मैं दोषी पाई जाती हूं तो मैं हर सजा भुगतने को तैयार हूं। इस बीच पाकिस्तान लौटने या फिर डिटेंशन सेंटर में रहने को चुनने के सवाल पर उसने कहा कि मैं सचिन और अपने बच्चों के साथ कहीं भी रहने को तैयार हूं, मगर पाकिस्तान न भेजा जाए।
दुबई जाने का कारण बताया -
सीमा ने पाकिस्तान से पहले दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत आने पर कहा कि कोई भी फ्लाइट पाकिस्तान से सीधे नेपाल नहीं आती। इसीलिए वह पहले शारजाह गई, वहां से नेपाल और फिर भारत आई। उसने कहा वह कोई जासूस नहीं है, उसे वापिस ना भेजा जाएं, यदि वह वापिस गई तो मार दी जाएगी।
शादी पर खुलासा -
सीमा ने सचिन से शादी पर कहा कि दोनों ने नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर में शादी की थी। वहीँ मंदिर प्रबंधन का कहना है की मंदिर में कोई शादी नहीं होती है। ऐसे में उसकी बातें कितनी बातें सच्ची है। ये सवाल उठ रहा है। बताया जा रहा है कि सीमा को पाकिस्तान भेजने की तैयारी की जा रही है। इस बात को सुन सीमा सहम जाती है।
