सीमा हैदर ने राष्ट्रपति को भेजी दया याचिका, लिखा - मैं भारत की बहू मुझे यहां रहने दिया जाएं

सीमा हैदर ने राष्ट्रपति को भेजी दया याचिका, लिखा - मैं भारत की बहू मुझे यहां रहने दिया जाएं
X
सीमा हैदर की तबीयत बिगड़ी, डिहाइड्रेशन के बाद ग्लूकोज की बोतलें चढ़ी

नोएडा। पाकिस्तान से आई महिला सीमा हैदर और उसके पति की तबियत शनिवार को अचानक खराब हो गई। रबूपुरा में चिकित्सक दोनों के स्वास्थ्य पर निगरानी रख रहे हैं। दोनों को घर पर ही ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है। यदि जल्दी ही उनकी तबियत सुधार नहीं हुआ तो दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है।

सचिन के परिजनों के मुताबिक, सीमा और सचिन दोनों को बेचैनी और कमजोरी होने लगी। इस बीच, घरवालों ने इसकी सूचना स्थानीय चिकित्सक को दी। दोनों के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए चिकित्सक ने शरीर में ग्लूकोज चढ़ाने की सलाह दी। हालांकि, दोनों के स्वास्थ्य को लेकर सचिन के घरवालों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।सचिन के पिता नेत्रपाल ने बताया है कि सीमा को रात से ही बहुत कमजोरी महसूस हो रही है। वह बोल नहीं पा रही हैं। डॉक्टर ने भी इस बारे में पुष्टि की है कि वह सीमा को ड्रिप लगाकर आए हैं।एटीएस के सवाल-जवाब को लेकर सचिन के पिता ने कहा कि हमसे पूछा गया कि क्या मैं सीमा को बहू बनाकर खुश हूं। मैंने उन्हें बताया कि मैं और मेरा पूरा गांव सीमा को बहू बनाकर बहुत खुश है।

राष्ट्रपति को लिखा पत्र -

दूसरी और सीमा ने शुक्रवार को राष्ट्रपति को दया याचिका भेजी है। इसमें उसने भारत में ही रहने की अपील की है। सीमा ने पत्र में लिखा है कि - भारत की नागरिकता दी जाए, क्योंकि अब वह भारत की बहू है। उसकी और सचिन की शादी हो चुकी है। वह हिंदू धर्म भी अपना चुकी है। उसने अपनी दलीलों में कहा कि प्यार के सिवा उसकी जिंदगी का कोई मकसद नहीं है। सीमा ने दया याचिका में हीर-रांझा, लैला-मजनू, शीरीं-फरहाद की लव स्टोरी का जिक्र किया है। याचिका में ये भी कहा कि वह सचिन से प्यार की खातिर पाकिस्तान से भारत आई है और यहीं रहना चाहती है।

डीएनए और लाइ डिटेक्टर टेस्ट -

सिर्फ यही नहीं, उसने बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्‌ट, अक्षय कुमार का भी नाम लिखते हुए सवाल किया कि जब विदेशी नागरिकता होने के बावजूद ये लोग भारत में रह सकते हैं तो वह क्यों नहीं? सीमा ने लिखा कि वह हिंदू धर्म अपना चुकी है। उसने कभी भी झूठ नहीं बोला। एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) अभी उसकी जांच कर रहा है, लेकिन आगे वह CBI, रॉ, NIA किसी से भी जांच के लिए तैयार है। यही नहीं, पॉलीग्राफ टेस्ट, ब्रेन मैपिंग टेस्ट, लाई डिटेक्टर टेस्ट और DNA टेस्ट के लिए भी वह तैयार है।

Tags

Next Story