एम. राजेश्वर राव रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर नियुक्त, जानिए कौन है ?

एम. राजेश्वर राव रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर नियुक्त, जानिए कौन है ?
X

नईदिल्ली। केंद्र सरकार ने एम. राजेश्वर राव को 09 अक्टूबर, 2023 से एक साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर के रूप में फिर से नियुक्त किया है।

रिजर्व बैंक ने मंगलवार को जारी अधिसूचना में बताया कि सरकार ने डिप्टी गवर्नर एम. राजेश्वर राव का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है। आरबीआई के मुताबिक मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राव को आरबीआई के डिप्टी गवर्नर पद पर एक साल के लिए दोबारा नियुक्त करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। उनका नया कार्यकाल 09 अक्टूबर, 2023 से शुरू होगा।

कौन है राजेश्वर राव -

उल्लेखनीय है कि राजेश्वर राव को अक्टूबर, 2020 में पहली बार तीन वर्ष के लिए रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गयाथा। इसके पहले वह आरबीआई के कार्यकारी निदेशक थे। वह वर्ष 1984 से ही केंद्रीय बैंक से जुड़े हुए हैं।

Tags

Next Story