ठंड का कहर: राजस्थान के 5 शहरों में पारा 5° से नीचे, यूपी के 30 जिलों में घना कोहरा

ठंड का कहर: राजस्थान के 5 शहरों में पारा 5° से नीचे, यूपी के 30 जिलों में घना कोहरा
X
राजस्थान के 5 शहरों में तापमान 5° से नीचे, यूपी के 30 जिलों में घना कोहरा, हेमकुंड साहिब में पारा -20°C दर्ज।

नई दिल्ली । उत्तर भारत में सर्दी ने लोगों की दिनचर्या पूरी तरह बिगाड़ दी है। कहीं कंपकंपाती ठंड से लोग घरों में कैद हैं, तो कहीं घना कोहरा सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भारी पड़ रहा है, राजस्थान उत्तर प्रदेश और पहाड़ी राज्यों में मौसम का मिजाज बेहद सख्त हो गया है।

राजस्थान में कड़ाके की ठंड, नागौर सबसे ठंडा

राजस्थान के कई इलाकों में बुधवार रात ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिए । प्रदेश के 5 शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया . ठंड के चलते लोग अलाव और हीटर का सहारा लेने को मजबूर हैं। सुबह और रात के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है इन शहरों में सबसे ज्यादा ठंड

  • नागौर: 3.7°C (सबसे ठंडा)
  • फतेहपुर: 3.8°C
  • लूणकरणसर: 4.3°C
  • डूंगरपुर: 4.9°C

यूपी के 30 जिलों में घना कोहरा, विजिबिलिटी जीरो

उत्तर प्रदेश में गुरुवार सुबह हालात और ज्यादा खराब रहे, 30 जिलों में घने कोहरे की चादर छा गई। प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, अमेठी, अयोध्या समेत कई जिलों में विजिबिलिटी शून्य से 10 मीटर के बीच रही। हालत यह थी कि वाहन चालकों को आगे कुछ भी नजर नहीं आ रहा था।


फ्लाइट्स-ट्रेनें लेट, सड़क हादसों में 28 मौतें

घने कोहरे का सीधा असर यातायात पर पड़ा, हवाई और रेल सेवाएं भी प्रभावित

  • 7 फ्लाइट्स लेट
  • 1 फ्लाइट रद्द
  • 1 फ्लाइट डायवर्ट
  • कई ट्रेनें घंटों की देरी से चलीं

हादसों का बढ़ा आंकड़ा

बीते 4 दिनों में यूपी में 150 से ज्यादा सड़क हादसे हुए, जिनमें 28 लोगों की जान चली गई , अधिकतर हादसों की वजह कोहरा और कम विजिबिलिटी बताई जा रही है।

पहाड़ों पर बर्फीली ठंड, हेमकुंड में -20°C

मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ों पर भी सर्दी चरम पर है उत्तराखंड के चमोली जिले में 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब में बुधवार को तापमान माइनस 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया हैरानी की बात यह है कि नवंबर के बाद यहां बर्फबारी नहीं हुई है, इसके बावजूद भीषण ठंड के कारण हेमकुंड सरोवर पूरी तरह जम गया।

Tags

Next Story