एक जनवरी से बदलेगा रेल आरक्षण का नियम, अब 10 घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट

Railway Tatkal Booking New Rules
X

Railway Tatkal Booking New Rules

वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों के लिए यह बड़ी राहत है, रेलवे रिजर्वेशन के नियम बदल रहा है। अब ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन छूटने से 10 घंटे पहले तैयार होगा।

भोपाल। रेल यात्रा करने वालों के लिए राहत भरी खबर है.नए साल की शुरुआत के साथ ही पश्चिम मध्य रेलवे यात्रियों की सबसे बड़ी परेशानी प्रतीक्षा सूची (वेटिंग लिस्ट) को कम करने जा रहा है . 1 जनवरी 2026 से सभी ट्रेनों का पहला आरक्षण चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से 10 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। इस बदलाव से उन यात्रियों को बड़ा फायदा मिलेगा, जिनका टिकट कन्फर्म नहीं हो पाता और जो आखिरी वक्त तक असमंजस में रहते हैं।

प्रतीक्षा सूची यात्रियों को मिलेगा फैसला लेने का वक्त

अब तक की व्यवस्था में कई ट्रेनों का आरक्षण चार्ट प्रस्थान से 4 से 8 घंटे पहले ही बनता था। ऐसे में दूर-दराज से आने वाले वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को यह तय करने का समय ही नहीं मिल पाता था कि यात्रा करें या कोई दूसरा विकल्प देखें.रेलवे बोर्ड ने इसी समस्या को देखते हुए आरक्षण चार्ट तैयार करने की प्रक्रिया में अहम बदलाव किया है । इसके तहत सभी जोनल रेलवे को निर्देश दिए गए थे, जिन्हें अब भोपाल मंडल समेत पूरे पश्चिम मध्य रेलवे में लागू किया जा रहा है।

किस समय कौन-सी ट्रेन का चार्ट बनेगा?

सुबह 05:01 बजे से दोपहर 14:00 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का पहला आरक्षण चार्ट पिछले दिन रात 20:00 बजे तक तैयार कर लिया जाएगा। दोपहर 14:01 बजे से रात 23:59 बजे और रात 00:00 बजे से सुबह 05:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों का पहला चार्ट न्यूनतम 10 घंटे पहले बनाया जाएगा। इन ट्रेनों के लिए इमरजेंसी कोटा के आवेदन भी अब एक दिन पहले स्वीकार किए जाएंगे।

अनावश्यक स्टेशन दौड़ से मिलेगी राहत

रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इस नई व्यवस्था से यात्रियों को बार-बार स्टेशन आने-जाने की मजबूरी नहीं रहेगी अगर टिकट कन्फर्म नहीं होता है, तो यात्री समय रहते दूसरी ट्रेन, बस या अन्य साधनों का विकल्प चुन सकेंगे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया बताया कि मौजूदा व्यवस्था में आरक्षण सूची देर से बनने के कारण प्रतीक्षा सूची वाले यात्री परेशान होते थे, नई व्यवस्था से उन्हें समय पर जानकारी मिलेगी और वे यात्रा को लेकर सही निर्णय ले सकेंगे. इससे यात्रियों को अनावश्यक असुविधा से भी राहत मिलेगी।

Next Story