Rahul Gandhi: वोट चोरी विवाद पर राहुल गांधी का चुनाव आयोग को जवाब “डेटा आपका है, मैं क्यों साइन करूं?

Rahul Gandhi: वोट चोरी विवाद को लेकर कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग (ECI) के नोटिस पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने साफ कहा, “मैं शपथपत्र पर हस्ताक्षर क्यों करूं? यह मेरा नहीं, उनका डेटा है। वे इसे अपनी वेबसाइट से ले सकते हैं। यह सब सिर्फ मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश है।”
राहुल ने दावा किया कि यह मामला सिर्फ बेंगलुरु तक सीमित नहीं है, बल्कि देश के कई निर्वाचन क्षेत्रों में हुआ है। उन्होंने कहा कि 300 सांसद चुनाव आयोग से मिलकर एक दस्तावेज देना चाहते थे, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई। “वे डरे हुए हैं, क्योंकि अगर सच सामने आ गया तो उन्हें जवाब देना मुश्किल हो जाएगा। यह लड़ाई अब राजनीतिक नहीं, बल्कि संविधान और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के लिए है,” राहुल ने कहा।
राहुल गांधी ने पहले भी चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया था। उनका कहना है कि कर्नाटक में महादेवपुरा विधानसभा सीट पर 1 लाख से ज्यादा वोट चोरी हुए और एक ही व्यक्ति ने कई जगह वोट डाले। उन्होंने एक महिला के दो बार वोट डालने का उदाहरण भी दिया था।
इन्हीं दावों पर चुनाव आयोग ने राहुल से सबूत और दस्तावेज मांगे है, ताकि जांच की जा सके। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी कहा कि उन्होंने यह जानकारी रिसर्च के बाद जनता को दी है और वे जनता की आवाज उठाते रहेंगे।
सोमवार को इसी मुद्दे पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के करीब 300 सांसदों ने संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक पैदल मार्च किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया। विपक्ष का कहना है कि मतदाता सूची में धांधली और फर्जी वोटिंग लोकतंत्र और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत पर हमला है।
