प्रधानमंत्री ने चंद्रगिरि में जैन मुनि विद्यासागर से लिया आशीर्वाद

X
By - Swadesh Desk |5 Nov 2023 7:22 PM IST
Reading Time: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के आस्था के केंद्र डोंगरगढ़ पहुंचकर माता बम्लेश्वरी के दर्शन करने के बाद चंद्रगिरि में जैन मुनि विद्यासागर से आशीर्वाद लिया।
रायपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के आस्था के केंद्र डोंगरगढ़ पहुंचकर माता बम्लेश्वरी के दर्शन करने के बाद चंद्रगिरि में जैन मुनि विद्यासागर से आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को एक्स पोस्ट के जरिए इस फोटो साझा करते हुए कहा कि आचार्य विद्यासागर महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर धन्य महसूस कर रहा हूं।
प्रधानमंत्री मोदी सुबह माता बम्लेश्वरी के दर्शन करने पहुंचे। उनके साथ डॉ रमन सिंह भी थे। कार्यक्रम के मद्देनजर पूरे मंदिर क्षेत्र की दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए थे। सुरक्षा कारणों से लोगों ने मंदिर क्षेत्र में मीडिया का प्रवेश निषेध किया गया है।
Next Story
