प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पूरी, 2.5 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ा- भाजपा

X
By - Swadesh Bhopal |17 Feb 2024 12:35 PM IST
Reading Time: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ने की गारंटी दी थी, जिसके तहत अब तक भारतनेट के अंतर्गत 2.5 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ा जा चुका है।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शहरी और ग्रामीण भारत के सर्वांगीण विकास के लिए दी जा रही 'गारंटी' पर भाजपा ने शनिवार को एक्स हैंडल पर बड़ी खुशखबर नागरिकों के साथ साझा की है। इससे ग्रामीण भारत में सुखद बदलाव की शुरुआत हुई है।
भाजपा ने एक्स पर कहा है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ने की गारंटी दी थी, जिसके तहत अब तक भारतनेट के अंतर्गत 2.5 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ा जा चुका है। उल्लेखनीय है कि भारतनेट परियोजना के तहत अब इन ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर के जरिये हाईस्पीड ब्रॉडबैंड किफायती दरों पर उपलब्ध है। इसके तहत ब्रॉडबैंड की गति दो से 20 एमबीपीएस तक होगी।
Next Story
