प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा को दिया चंदा, लोगों से भी की अपील

X
By - Swadesh Bhopal |3 March 2024 4:39 PM IST
Reading Time: पीएम मोदी ने लोगों से अपील कर कहा कि मैं सभी से नमो एप के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लिए दान का हिस्सा बनने का आग्रह करता हूं। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
नई दिल्ली। भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस लिया है। भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है तो अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के पार्टी फंड में 2,000 रुपये का चंदा दिया है।
फंड में योगदान देने के बाद पीएम मोदी ने लोगों से अपील कर कहा कि मैं सभी से नमो एप के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लिए दान का हिस्सा बनने का आग्रह करता हूं। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा यह योगदान देकर उनको खुशी हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, "मुझे बीजेपी में योगदान देकर और विकसित भारत के निर्माण के हमारे प्रयासों को मजबूत करने में खुशी हो रही है। मैं सभी से नमो एप के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लिए दान का हिस्सा बनने का भी आग्रह करता हूं।
Next Story
