पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर लड़ सकती है 2024 का लोकसभा चुनाव, इस..पार्टी ने ऑफर किया टिकट

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर लड़ सकती है 2024 का लोकसभा चुनाव, इस..पार्टी ने ऑफर किया टिकट
X
सीमा हैदर को प्रोड्यूसर अमित जानी फिल्म में रॉ एजेंट का रोल ऑफर कर चुका है

नईदिल्ली। पबजी से प्रेम में पड़कर अपने चार बच्चों समेत पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है। तंगहाली में अपने प्रेमी सचिन संग जीवन यापन कर रही सीमा हैदर की मदद के लिए कई लोग सामने आ रहे। फिल्म में रोल का ऑफर मिलने के बाद एक राजनीतिक दल ने लोकसभा चुनाव का टिकट ऑफर कर दिया है। यह ऑफर एनडीए में शामिल केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) ने दिया है। पार्टी का कहना है कि सीमा हैदर को क्लीन चिट मिलने के बाद आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट देंगे। बताया जा रहा है की सीमा ने ये ऑफर स्वीकार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, एनडीए के सहयोगी दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशोर मासूम ने सीमा हैदर को लोकसभा टिकट देने की बात कही है। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि सीमा हैदर को पार्टी को तरफ से न्यौता मिला है। सीमा को महिला संगठन का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। उनमें बोलने की अच्छी पकड़ है । इसलिए उन्हें पार्टी प्रवक्ता का पद भी दिया जा सकता है। हालांकि यह भी कहा कि अभी एजेंसियों की क्लीन चिट का इंतजार है, उसके बाद फैसला सार्वजनिक किया जाएगा।

फिल्म में मिला रॉ एजेंट का रोल-

बता दें की इससे पहले सीमा हैदर को फिल्म का ऑफर मिल चुका है। दअसल, बुधवार को फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी अपनी टीम जानी फायर-फॉक्स के साथ सीमा-सचिन के घर पहुंचे थे। उन्होंने राजस्थान के कन्हैयाल हत्याकांड पर बन रही फिल्म A Tailor Murder Story में रॉ एजेंट का किरदार निभाने का ऑफर दिया था।

खुफिया एजेंसियां कर रही जांच -

बता दें की फिलहाल सीमा हैदर देश की ख़ुफ़िया एजेंसियों के रडार पर है। आईएसआई एजेंट और पाकिस्तानी जासूस होने के शक के चलते आईबी और उप्र एटीएस लगातार पूछताछ कर रही है। फिलहाल वह सचिनके परिवार के साथ रबूपुरा में रह रही है।

Tags

Next Story