17वें रोजगार मेले में पीएम मोदी ने बांटे 51 हजार जॉब लेटर

दीवाली के साथ ही देश के हजारों परिवारों को एक और बड़ी खुशी मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17वें रोजगार मेले में 51,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। यह सिर्फ नौकरी का कागज़ नहीं, बल्कि उन सपनों की शुरुआत है जिन्हें पाने के लिए लाखों युवाओं ने दिन-रात मेहनत की।
पीएम मोदी का संदेश: नौकरी से बढ़कर राष्ट्र सेवा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आपको केवल सरकारी नौकरी नहीं मिली है, बल्कि राष्ट्र सेवा में सक्रिय योगदान देने का अवसर मिला है। उन्होंने आगे कहा कि इस बार दिवाली युवाओं के जीवन में नई रोशनी लेकर आई है। उत्सवों के बीच स्थायी नौकरी का मिलना, परिवार और समाज दोनों के लिए डबल खुशी है।
रोजगार मेले का सफर और उपलब्धियां
- रोजगार मेलों की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को हुई थी।
- अब तक 11 लाख से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं।
- इस बार का आयोजन देशभर के 40 स्थानों पर एक साथ किया गया।
- अब तक लगभग 9.73 लाख युवाओं को रोजगार मिल चुका है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पहल केवल सरकारी नौकरियों तक सीमित नहीं है। स्किल इंडिया मिशन, नेशनल करियर सर्विस प्लेटफॉर्म और पीएम विकसित भारत योजना जैसे कार्यक्रमों के जरिए करोड़ों युवाओं को अवसर दिए जा रहे हैं।
युवाओं की ताकत पर भरोसा
मोदी ने कहा कि भारत आज दुनिया का सबसे युवा देश है और यह हमारी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि विदेश नीति और वैश्विक समझौते भी अब युवाओं के हितों को ध्यान में रखकर बनाए जा रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने प्रतिभा सेतु पोर्टल शुरू किया है। इसके जरिए वे उम्मीदवार जो UPSC की अंतिम सूची तक पहुंचे लेकिन चयनित नहीं हुए, उन्हें निजी और सार्वजनिक संस्थानों में अवसर मिलेंगे।
