PM Modi: प्रधानमंत्री का सेना को संबोधन, ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल, निर्दोषों का खून बहाने का अंजाम तबाही और महाविनाश

PM Modi Addresses Army: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए भारतीय सेना के जवानों को बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने थल सेना, वायुसेना और नौसेना के जांबाजों को संबोधित करते हुए देश की रक्षा में उनके योगदान की सराहना की साथ ही आतंक के खिलाफ भारत की नई नीति को स्पष्ट किया।
भारत माता की जय सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि हर सैनिक की शपथ
तीनों सेना को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि "भारत माता की जय" सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि हर सैनिक की शपथ और हर देशवासी की भावना है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता का परिचय है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान और आतंकियों को कड़ा सबक सिखाया है, नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया और 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया गया।
#WATCH | At the Adampur Air Base, PM Narendra Modi says "...Aatank ke aakao ko samajh aa gaya hai ki Bharat ki ore nazar uthane ka ek hi anjaam hoga- tabaahi aur mahavinaash..."
— ANI (@ANI) May 13, 2025
He says "You attacked them from the front and killed them. You destroyed all the big bases of… pic.twitter.com/B19UVZrY4f
प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी कि भारत में निर्दोषों का खून बहाने वालों के लिए अब सिर्फ एक ही अंजाम है तबाही और महाविनाश। उन्होंने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि अब भारत आतंकी हमलों पर मूकदर्शक नहीं रहेगा, बल्कि अपने समय और अपनी शर्तो पर जवाब देगा।
मोदी ने आतंकियों के खिलाफ कार्यवाही के दौरान वायुसेना की सतर्कता की तारीफ की, जब उन्होंने एक नागरिक विमान को नुकसान पहुंचाए बिना मिशन पूरा किया। साथ ही उन्होंने भारतीय सेनाओं के समन्वय और आधुनिक तकनीक के प्रभावी इस्तेमाल को भारत की नई सैन्य शक्ति का प्रतीक बताया।
ऑपरेशन सिंदूर भारत का “नया नॉर्मल
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत का “नया नॉर्मल” है और यह स्पष्ट कर दिया कि भारत अब न्यूक्लियर ब्लैकमेल या आतंकी संगठनों और उनके समर्थकों को अलग-अलग नहीं देखेगा। उन्होंने दुनिया को यह भी याद दिलाया कि भारत शांति चाहता है, लेकिन अगर मानवता पर हमला हुआ तो भारत जवाब देना जानता है वह भी निर्णायक और दमदार।
पाकिस्तान के पर भारत की सख्त नीति
कल यानी 12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 22 मिनट के राष्ट्र के नाम संबोधन में कई अहम मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि जिन आतंकियों ने हमारी मां-बहनों का सिंदूर मिटाया, भारतीय सेना ने उन्हें मिटा दिया है।
इसके अलावा पाकिस्तान को आतंकवाद को लेकर सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी ठिकानों को लेकर भारत की नीति सख्त और स्पष्ट है। भारत पाकिस्तान के रुख को देखकर आगे की रणनीति तय करेगा और अगर बातचीत होगी तो सिर्फ आतंकवाद और POK पर ही होगी।
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आतंक के खिलाफ दुनिया को एकजुट होना होगा, और भारत आतंक के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर अडिग है।
