तिरुवनंतपुरम से केरल में बीजेपी की नींव पड़ गई, बदलाव का आगाज: पीएम मोदी

तिरुवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केरल में बदलाव की शुरुआत हो गई है। उन्होंने यहां के वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) और कांग्रेस गठबंधन (UDF) पर निशाना साधते हुए कहा कि अब जनता को विकास और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का विकल्प चाहिए।
तिरुवनंतपुरम से बीजेपी की नींव
पीएम मोदी ने कहा, “1987 के पहले गुजरात में बीजेपी हाशिए की पार्टी थी। अखबार में दो लाइन नहीं छपती थीं। 1987 में पहली बार अहमदाबाद में नगर निगम जीत हासिल की, वैसे ही आज तिरुवनंतपुरम में जीत मिली। यहां से केरल में बीजेपी की नींव पड़ गई है।” उन्होंने बताया कि पिछले साल 9 दिसंबर को हुए तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने 101 वार्डों में से 50 पर जीत दर्ज की। यह जीत 45 साल से वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) के कब्जे वाले शहर में आई। साथ ही केरल में बीजेपी का पहला मेयर भी इसी नगर निगम से बना।
भ्रष्टाचार और गरीब विरोधी सरकार पर हमला
पीएम ने कहा कि LDF और UDF ने केरल में जनता के पैसों का गबन किया, गरीबों और किसानों के हितों की अनदेखी की। उन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं जैसे पीएम किसान निधि और पीएम स्वनिधि योजना का जिक्र किया और कहा कि इन योजनाओं से पैसा सीधे लाभार्थियों तक पहुंचता है मोदी ने चेतावनी देते हुए कहा जो लोग जनता का पैसा लूटते हैं उन्हें सजा मिलेगी। बीजेपी की सरकार बनते ही सबरीमाला और अन्य मामलों में पूरी जांच होगी, दोषियों को जेल में भेजा जाएगा ।
तिरुवनंतपुरम मॉडल सिटी
प्रधानमंत्री ने कहा कि तिरुवनंतपुरम को पूरे देश के लिए मॉडल सिटी बनाया जाएगा। इसके बाद उन्होंने थंपानूर ओवरब्रिज से पुथारिकंदम मैदान तक 1.5 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। रोड शो में हजारों लोगों ने पीएम का स्वागत किया, बीजेपी के झंडे और पोस्टर लहराए। मोदी ने कहा कि केरल में अब तीसरा विकल्प है विकास और गवर्नेंस का पक्ष। उन्होंने वाम और कांग्रेस की मिलिभगत को तोड़ने और जनता को विकास का विकल्प देने का आह्वान किया ।
