Home > देश > पीएम मोदी अपने कार्यकाल में चंबल संभाग मुख्‍यालय आ रहे पहली बार, भरेंगे भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश, देंगे जीत का मंत्र

पीएम मोदी अपने कार्यकाल में चंबल संभाग मुख्‍यालय आ रहे पहली बार, भरेंगे भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश, देंगे जीत का मंत्र

भारतीय जनता पार्टी ने ग्वालियर चम्बल संभाग में अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने एवं आम जन में भाजपा के प्रति अगाध प्रेम उत्‍पन्‍न करने की मंशा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री अपने 9 वर्षीय कार्यकाल में पहली बार चम्बलांचल के मुख्यालय मुरैना की धरती पर आठ नवम्बर को आएंगे । इसकी तैयारियां प्रशासन के साथ-साथ भाजपा ने भी शुरू कर दी है।

पीएम मोदी अपने कार्यकाल में चंबल संभाग मुख्‍यालय आ रहे पहली बार, भरेंगे भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश, देंगे जीत का मंत्र
X

- पांच नवम्बर को सबलगढ़, जौरा, अम्बाह, दिमनी विधानसभा क्षेत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा

मुरैना । विधानसभा चुनाव 2023 में अधिक से अधिक सीटों पर कब्जा करने के लिये सभी राजनैतिक दलों के स्टार प्रचारकों ने मतदाताओं को लुभाने के लिये अपने कार्यक्रम निर्धारित किये हैं। इसके तहत भारतीय जनता पार्टी ने पहल करते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मुरैना की धरती पर लाने की घोषणा कर दी है। इसी के साथ ही पांच नवम्बर को सबलगढ़, जौरा, अम्बाह, दिमनी विधानसभा क्षेत्र में केन्द्रीय नागरिक उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तूफानी दौरे पर मतदाताओं के बीच रहेंगे। यहां वे आमसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी ने ग्वालियर चम्बल संभाग में अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने एवं आम जन में भाजपा के प्रति अगाध प्रेम उत्‍पन्‍न करने की मंशा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री अपने 9 वर्षीय कार्यकाल में पहली बार चम्बलांचल के मुख्यालय मुरैना की धरती पर आठ नवम्बर को आएंगे । इसकी तैयारियां प्रशासन के साथ-साथ भाजपा ने भी शुरू कर दी है।

इस संबंध में प्राप्‍त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल के तहत आने वाले तीन हैलीकाप्टर्स के लिये लैंडसाइड 5वीं वाहिनी में निर्धारित की गई हैं । बटालियन में पहले से ही एक हैलीपेड स्थाई रूप से निर्मित है। वहीं परेड तथा खेल मैदान में भी एक-एक हेलीपेड़ निर्मित किया जायेगा। प्रधानमंत्री को हेलीपेड से सडक़ मार्ग द्वारा पुलिस परेड ग्राउण्ड तक लाया जायेगा। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं व आम जनता को सम्बोधित करेंगे। वहीं, इससे पूर्व पांच नवम्बर को केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया श्योपुर की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के आवदा में सभा को सम्बोधित करने के बाद मुरैना जिले की सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रामपुर गांव में दोपहर एक बजे पहुंचेंगे। यहां भाजपा प्रत्याशी सरला बृजेन्द्र रावत के समर्थन में मतदाताओं को आकर्षित करेंगे।

श्री सिंधिया जौरा के पचबीघा मण्डी में भी एक आमसभा को सम्बोधित करने के बाद अम्बाह विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 3.30 बजे पहुंचेंगे। यहां पर भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक कमलेश जाटव के समर्थन में नगरपालिका के पास आमसभा को सम्बोधित करेंगे। अम्बाह से सडक़ मार्ग द्वारा दिमनी विधानसभा के रानपुर गांव में सभा आयोजित कर केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं दिमनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह तोमर के लिये मतदाताओं से समर्थन मांगेंगे। श्री सिंधिया रानपुर में आमसभा को सम्बोधित करने के बाद भिण्ड जिले की गोहद विधानसभा क्षेत्र के मौ के लिये रवाना होंगे।

Updated : 3 Nov 2023 7:36 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Bhopal

Madhya Swadesh Bhopal Web Desk


Next Story
Top