मोदी और जर्मन चांसलर ने अहमदाबाद में उड़ाई पतंग, साबरमती में बापू को किया नमन

मोदी और जर्मन चांसलर ने अहमदाबाद में उड़ाई पतंग, साबरमती में बापू को किया नमन
X
पीएम मोदी और जर्मन चांसलर मर्ज ने साबरमती आश्रम में गांधी को नमन किया और अहमदाबाद में इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल 2026 में पतंग उड़ाई।

सुबह की हल्की ठंड, साबरमती की शांति और दो देशों के नेताओं की मौजूदगी अहमदाबाद का माहौल सोमवार को कुछ अलग ही था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने अपने गुजरात दौरे की शुरुआत साबरमती आश्रम से की और फिर अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में रंग-बिरंगे आसमान का हिस्सा बने ।

साबरमती आश्रम में गांधी को श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर मर्ज सबसे पहले साबरमती आश्रम पहुंचे। यहां दोनों नेताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उनके चित्र पर सूत चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। आश्रम परिसर में कुछ देर रुककर दोनों ने बापू के जीवन और विचारों से जुड़ी बातों को करीब से समझा।

गेस्ट बुक में मर्ज का संदेश

आश्रम भ्रमण के बाद जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने गेस्ट बुक में एक भावुक संदेश लिखा। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की अहिंसा, स्वतंत्रता में उनका विश्वास और हर व्यक्ति की गरिमा पर उनकी आस्था आज भी दुनिया को दिशा देती है. मर्ज के शब्दों में न्याय और संवाद को बढ़ावा देने वाली यह सोच आज पहले से कहीं ज्यादा जरूरी हो गई है ।


साबरमती रिवरफ्रंट पर पतंगों के साथ कूटनीति

साबरमती आश्रम के बाद दोनों नेता साबरमती रिवरफ्रंट पहुंचे, जहां इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल 2026 चल रहा है। सात दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में देश-विदेश से आए कलाकार और पतंगबाज़ शामिल हो रहे हैं. पीएम मोदी और चांसलर मर्ज ने भी साथ मिलकर पतंग उड़ाई । यह पल सिर्फ उत्सव का नहीं था, बल्कि संस्कृति के जरिए दोस्ती का संदेश भी देता नजर आया ।

मेट्रो यात्रा और द्विपक्षीय वार्ता

पतंग महोत्सव के बाद प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद के पुराने हाईकोर्ट स्टेशन से मेट्रो के जरिए गांधीनगर के महात्मा मंदिर पहुंचे। यहीं भारत और जर्मनी के बीच द्विपक्षीय वार्ता प्रस्तावित है, जिसमें आर्थिक सहयोग, तकनीक और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी. दोपहर करीब 2:30 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इसके साथ ही उनका गुजरात दौरे का तीसरा और अंतिम दिन पूरा होगा ।

Tags

Next Story