Amritsar: अमृतसर में मिले चीन निर्मित मिसाइल के टुकड़े, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में कर दिए थे नष्ट

अमृतसर में मिले चीन निर्मित मिसाइल के टुकड़े, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में कर दिए थे नष्ट
X

अमृतसर में मिले चीन निर्मित मिसाइल के टुकड़े

Amritsar : पंजाब। सेना के जवानों ने अमृतसर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में उस क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है जहां मिसाइल का मलबा मिला है। बताया जा रहा है कि, यह मिसाइल चीन निर्मित थी। देर रात अमृतसर में धमाके की आवाज सुनाई दी थी। दावा किया गया है कि, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही यह मिसाइल नष्ट कर दी। ऑपरेशन सिन्दूर के बाद राजस्थान समेत पंजाब में हाईअलर्ट है। यहाँ पुलिस की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है।

पंजाब के अमृतसर में 3 गांवों में कल रात मिसाइलें गिरी हैं। SSP मनिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि की है। आर्मी को जानकारी दे दी गई थी। गांव के निवासी प्रकाश सिंह ने बताया कि, "चारों ओर दहशत का माहौल था। विस्फोट के बाद मिसाइल का एक हिस्सा जेठूवाल के एक खेत में गिरा, जबकि मलबा घरों में भी बिखरा हुआ मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबा हटा लिया।"

जेठूवाल गांव के पास स्थित माखन विंडी में मिसाइल का एक हिस्सा देखे जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। सेना के जवान भी मौके पर पहुंचे। रात 1 से 2 बजे के बीच जोरदार विस्फोटों से निवासी चौंक गए और जब वे यह देखने के लिए बाहर निकले कि क्या हुआ है, तो उन्होंने आसमान में "रोशनी वाली वस्तुएं" देखीं।

मजीठा थाने के अंतर्गत पंधेर गांव से एक और वस्तु मिली है। पुलिस अधिकारी इस बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं। पंजाब पुलिस के बॉर्डर रेंज के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "प्रोटोकॉल बदल दिया गया है, हम इस मामले पर बात नहीं कर सकते।"

Tags

Next Story