Petrol- Diesel Price: सस्ते होंगे पेट्रोल- डीजल के दाम, इस रिपोर्ट में किया गया दावा

Peteol- Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर लंबे वक्त से कोई राहत नहीं मिली है, लेकिन अब हालात कुछ बदलते दिख रहे हैं। दुनिया भर में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का रुख बना हुआ है और इसका सीधा असर भारत पर पड़ सकता है। रेटिंग एजेंसी इक्रा के अनुसार, अगर तेल की कीमतें इसी तरह नीचे बनी रहीं, तो भारत को कच्चा तेल और एलएनजी आयात पर करीब 1.8 लाख करोड़ रुपये की बचत हो सकती है।
ये रकम देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा सहारा बन सकती है, खासकर तब जब भारत अपनी ज़रूरत का ज्यादातर तेल बाहर से खरीदता है।
एलपीजी के दामों में भी गिरावट
एक और अच्छी खबर ये है कि एलएनजी की कीमतों में भी नरमी आ रही है। इसकी वजह है वैश्विक बाजार में सप्लाई बढ़ने की उम्मीद और मांग में थोड़ा ठहराव। इसका मतलब है कि रसोई गैस जैसी चीज़ें भी सस्ती हो सकती हैं। फिलहाल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत करीब 60.23 डॉलर प्रति बैरल तक आ चुकी है, जो बीते चार सालों में सबसे कम है। अगर यह गिरावट बनी रहती है, तो सरकार को भारी बचत होगी और संभव है कि इसका फायदा आम आदमी को भी किसी न किसी रूप में मिले।
लेकिन असली सवाल यह है कि क्या यह बचत पेट्रोल-डीजल के रेट में सीधे कटौती बनकर हमारे पास पहुंचेगी? या फिर सरकार इसे अपने बजट घाटे को कम करने में इस्तेमाल करेगी? यह आने वाला वक्त ही बताएगा।
