India Pakistan War: UNSC के प्रस्ताव से TRF का नाम हटवाने में पाकिस्तान ने की भरपूर कोशिश, भारत ने किया पर्दाफाश

UNSC के प्रस्ताव से TRF का नाम हटवाने में पाकिस्तान ने की भरपूर कोशिश, भारत ने किया पर्दाफाश
X
India Pakistan War: आज पाकिस्तान पर ड्रोन हमले के बाद भारत में इसकी प्रेस ब्रीफिंग की गई। जिसमें विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान के कई पोल खोले।

India Pakistan War: भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ लताड़ दिया है। भारत ने आज यानी गुरूवार को पाकिस्तान के कई शहरों पर ड्रोन हमला किया। जिसकी प्रेस ब्रीफिंग भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा किया गया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह भी उपस्थित रहीं। जिन्होंने पूरे हमले की जानकारी दी। आज प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विदेश सचिव ने पाकिस्तान के पोल खोलते हुए बताया कि पाकिस्तान न केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में आतंकवाद के प्रसार का कारक बना हुआ है। पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित कई ग्लोबल टेररिस्ट खुलेआम घूम रहे हैं, जिनमें मसूद अजहर और हाफिज सईद जैसे कुख्यात आतंकी शामिल हैं। इसके अलावा वहां पर लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन अपने ठिकाने बनाये हुए हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करता है पाकिस्तान- विदेश सचिव

आज प्रेस ब्रीफिंग के समय विक्रम मिस्री ने बताया कि हमने पाकिस्तान पर हमला सिर्फ पहलगाम आतंकी हमले की प्रतिक्रिया दी है। पहल हमारी तरफ से नहीं की गई है। पाकिस्तान खुद को हमेशा आतंकवादियों से अलग बताता है। उन्होने कहा कि पाकिस्तान लम्बे समय से अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है और अपने यहां पल रहे आतंकियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता। उन्होंने उदाहरण के तौर पर मुंबई हमले के दौरान पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब और पठानकोट हमले के दौरान भारत द्वारा सौंपे गए फॉरेंसिक साक्ष्यों का हवाला दिया, जिन पर पाकिस्तान ने अब तक कोई निर्णायक कार्रवाई नहीं की है।

पहलगाम हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ आतंकी संगठन ने ली- विदेश सचिव

विदेश सचिव ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित संगठन TRF (द रेसिस्टेंस फ्रंट) ने ली थी। भारत ने इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को भी सूचित किया था। परन्तु, जब संयुक्त राष्ट्र में इस आतंकी घटना की निंदा करने वाला प्रस्ताव लाने की प्रक्रिया चल रही थी, तब पाकिस्तान ने ही उसमें टीआरएफ का नाम शामिल करने का विरोध किया। विक्रम मिस्री ने इसे पाकिस्तान की आतंकियों को संरक्षण देने की रणनीति का उदाहरण बताया। जानकारी के लिए बता दें कि आज प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने यह साफ़ कह दिया कि अगर पाकिस्तान इस हमले को आगे बढ़ाता है भारत की तरफ से इसका मुहतोड़ जवाब दिया जायेगा।

Tags

Next Story