Pahalgam Terror Attack: आतंकी हमले IB ऑफिसर की भी मौत, पत्नी और बच्चों के सामने आतंकियों ने गोली से भूना

Pahalgam Terror Attack
Pahalgam Terror Attack : जम्मू कश्मीर। पहलगाम आतंकी हमले में मरने वालों में एक IB ऑफिसर भी शामिल हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो के इस अधिकारी की पहचान मनीष रंजन के रूप में हुई है। बिहार के रहने वाले मनीष रंजन हैदराबाद में IB कार्यालय में सेक्शन ऑफिसर के रूप में पदस्थ थे। मनीष रंजन को आतंकियों ने उनकी पत्नी और बच्चों के सामने मार डाला। हमला इतनी जल्दी हुआ कि, किसी को बचने का मौका भी नहीं मिला।
जानकारी के अनुसार, मनीष रंजन छुट्टी लेकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पहलगाम घूमने आए थे। यहां हुए आतंकी हमले में वे अपनी जान गंवा बैठे। आतंकी सेना की वर्दी में आए थे इसी के चलते किसी को उन पर शक नहीं हुआ। मनीष रंजन के बच्चे और पत्नी उनकी लाश के पास बैठकर बिलखते रहे। पहलगाम आतंकी हमले में मनीष रंजन नहीं रहे लेकिन उनकी पत्नी और बच्चे सुरक्षित हैं।
इसी हमले में भारतीय नौसेना के एक अधिकारी, लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (उम्र 26 वर्ष), जो कोच्चि में तैनात थे, पहलगाम हमले में मारे गए हैं। वह छुट्टी पर पहलगाम घूमने आए थे। वह हरियाणा के मूल निवासी हैं और 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी।
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पड़ोसियों ने बताया कि, 'अभी तीन दिन पहले ही विनय की शादी बड़े जश्न के साथ हुई। जश्न 10 दिनों तक चला। वह बहुत प्यारा लड़का था- मैं उसके ठीक बगल में रहती हूँ। उसने इंजीनियरिंग की और बाद में क्लास वन ऑफिसर बनने के लिए नेवी की परीक्षा पास की। वे स्विट्जरलैंड में हनीमून मनाने की योजना बना रहे थे लेकिन जब उसे छुट्टी नहीं मिली, तो वे कश्मीर चले गए। यह सब अचानक हुआ, जैसे किसी की बुरी नज़र उन पर लग गई हो। हमें कल रात खबर मिली। मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि उसका परिवार क्या कर रहा होगा। उसकी जुड़वां बहन और पिता उसे वापस लाने गए हैं।”
