ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान को रात में दिखाया दिन का उजाला: भुज वायुसेना स्टेशन पर बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Defence Minister Rajnath Singh at Bhuj Air Force Station : भुज, गुजरात। यहां तक कि पाकिस्तान ने भी ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत को स्वीकार कर लिया है। हमारे देश में एक पुरानी कहावत है, "दिन में तारे देखना।" मेड इन इंडिया ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान को 'रात के अंधेरे में दिन का उजाला' दिखाया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज वायुसेना स्टेशन पर जवानों को संबोधित करते हुए शुक्रवार को यह बात कही है। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना की त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की प्रशंसा की।
हमारी वायुसेना पाकिस्तान के हर कोने तक पहुंच सकती है
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर में बहुत प्रभावशाली भूमिका निभाई और इसकी सराहना न केवल इस देश में बल्कि दुनिया के देशों में भी हो रही है। इस ऑपरेशन में आपने न केवल दुश्मनों पर हावी होकर उन्हें सफलतापूर्वक खत्म किया। आतंकवाद के खिलाफ इस ऑपरेशन का नेतृत्व हमारे भारतीय सशस्त्र बल ने किया।
हमारी वायुसेना एक ऐसी आसमानी ताकत है जिसने अपने पराक्रम और बहादुरी से आसमान की ऊंचाइयों को छुआ है। मैं इसके लिए एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, उनके प्रयासों, उनकी पूरी टीम और उनके सभी जवानों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। यह कोई छोटी बात नहीं है कि हमारी वायुसेना पाकिस्तान के हर कोने तक पहुंच सकती है और यह हर तरह से साबित हो चुका है।
खत्म नहीं हुआ ऑपरेशन सिंदूर
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। जो कुछ भी हुआ, वह तो बस एक ट्रेलर था। हमने पाकिस्तान को प्रोबेशन पर रखा है। अगर उसका व्यवहार सुधरता है, तो ठीक है, नहीं तो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। जब सही समय आएगा, तो हम दुनिया को पूरी तस्वीर दिखाएंगे।
जितना समय लोग नाश्ता करने में लगाते हैं, उतने समय में सेना ने दुश्मनों को निपटाया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, मेरे लिए यह कहना गलत नहीं होगा कि लोगों को नाश्ता करने में जितना समय लगता है, आपने उस समय का उपयोग दुश्मनों से निपटने में किया। आपने दुश्मनों की धरती पर जाकर मिसाइलें गिराईं। इसकी गूंज सिर्फ भारत की सीमाओं तक ही सीमित नहीं रही, पूरी दुनिया ने इसे सुना। वह गूंज सिर्फ मिसाइलों की नहीं थी, बल्कि आपकी वीरता और भारतीय सशस्त्र बलों के जवानों की बहादुरी की भी थी।
सभी भारतीयों को आप पर गर्व
भुज एयरफोर्स स्टेशन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आपने जो कुछ भी किया, उससे सभी भारतीयों को गर्व हुआ है - चाहे वे भारत में हों या विदेश में। पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को कुचलने के लिए भारतीय वायुसेना के लिए सिर्फ़ 23 मिनट ही काफ़ी थे। मुझे विश्वास है कि आप भारत की सीमाओं को सुरक्षित रखेंगे।" रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा, भुज 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ़ हमारी जीत का गवाह था और आज फिर यह पाकिस्तान के खिलाफ़ हमारी जीत का गवाह बना है। मुझे यहां मौजूद होने पर गर्व है।
