राजस्थान-UP में बारिश, शिमला-मनाली में बर्फबारी: श्रीनगर एयरपोर्ट ठप, वैष्णो देवी यात्रा पर ब्रेक

नई दिल्ली। उत्तर भारत में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। रातों-रात बदले इस मिजाज ने लोगों को चौंका दिया। कहीं बारिश ने ठंड बढ़ा दी तो कहीं पहाड़ों पर सीजन की पहली बर्फ गिरते ही सर्दी का असली अहसास होने लगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से मैदानी इलाकों से लेकर हिमालय तक मौसम सुर्खियों में है ।
उत्तर भारत में बारिश और तेज हवाएं
राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में देर रात से बारिश हो रही है, कई जगह तेज हवाएं भी चलीं, सुबह दफ्तर जाने वाले लोगों को हल्की ठिठुरन का सामना करना पड़ा। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, खासकर पश्चिमी यूपी और हरियाणा के इलाकों में। किसानों के लिए यह बारिश राहत और चिंता दोनों लेकर आई है. गेहूं की फसल को नमी तो मिली, लेकिन ज्यादा बारिश से नुकसान की आशंका भी जताई जा रही है ।
हिमाचल में सीजन की पहली बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। गुरुवार रात से शुरू हुआ यह सिलसिला शुक्रवार सुबह तक जारी रहा। करीब साढ़े तीन महीने से चला आ रहा ड्राई स्पेल आखिरकार खत्म हुआ, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटन से जुड़े कारोबारियों में हल्की राहत दिखी। शिमला के ढली टनल चौक के पास बर्फ जमने से ट्रैफिक रोकना पड़ा, सुबह सड़कों पर सफेदी और पेड़ों पर जमी बर्फ, शहर का नजारा पूरी तरह बदल गया ।
श्रीनगर एयरपोर्ट पर 4 इंच बर्फ
जम्मू-कश्मीर के मैदानी और पहाड़ी जिलों में बर्फबारी लगातार जारी है। श्रीनगर एयरपोर्ट पर करीब 4 इंच तक बर्फ जम गई, इसके चलते शुक्रवार की सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं। यात्रियों को एयरपोर्ट से वापस लौटना पड़ा। श्रीनगर-जम्मू हाईवे बंद है। नवयुग टनल के पास ट्रैफिक रोक दिया गया है, वहीं मुगल और सिंथन रोड भी बंद पड़े हैं ।
वैष्णो देवी यात्रा स्थगित
कटरा में बर्फबारी के बाद वैष्णो देवी यात्रा फिलहाल रोक दी गई है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि मौसम साफ होने तक यात्रा की योजना न बनाएं। राजौरी, पुंछ और कठुआ जिलों में स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। गुलमर्ग में हालात और ज्यादा सर्द हैं। यहां करीब 5 फीट तक बर्फ जमा बताई जा रही है, जिससे जनजीवन लगभग ठप सा हो गया है ।
आगे और बिगड़ सकता है मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी को एक और स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो सकता है। इसका असर उत्तर भारत के करीब 9 राज्यों में दिखेगा। मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है ।
