शाह-नड्डा ने थाम लिया हाथ, नितिन नबीन को कुर्सी पर बिठाया; गूंजे जय श्रीराम के नारे

शाह-नड्डा ने थाम लिया हाथ, नितिन नबीन को कुर्सी पर बिठाया; गूंजे जय श्रीराम के नारे
X
बीजेपी मुख्यालय में अमित शाह और जेपी नड्डा ने नितिन नबीन को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी तक ले जाकर बैठाया, फूल बरसे।

दिल्ली। भाजपा मुख्यालय में सोमवार को एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जो पार्टी के भीतर नेतृत्व परिवर्तन का साफ संकेत देता है गृहमंत्री अमित शाह और निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुद आगे बढ़कर नितिन नबीन का हाथ थामा और उन्हें भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया। इस दौरान पूरे परिसर में तालियों की गूंजी और कार्यकर्ता “जय श्रीराम” के नारे लगाए।

बड़े नेताओं की मौजूदगी

नितिन नबीन के बीजेपी मुख्यालय पहुंचते ही माहौल पूरी तरह उत्सव जैसा हो गया। पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। अमित शाह और जेपी नड्डा पहले से ही मुख्यालय में मौजूद थे और उन्होंने व्यक्तिगत रूप से नए कार्यकारी अध्यक्ष को बधाई दी।

पटना से दिल्ली तक का दिन रहा खास

सोमवार सुबह नितिन नबीन को इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली रवाना होना था, लेकिन तकनीकी कारणों से उड़ान करीब चार घंटे देरी से चली। वे दोपहर करीब 1 बजे दिल्ली पहुंचे जिसके बाद सीधे पार्टी मुख्यालय पहुंचे। दिल्ली रवाना होने से पहले नितिन नबीन ने पटना के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की , इसके बाद अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की उनकी ये तस्वीरें दिनभर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहीं।

दीनदयाल और मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

बीजेपी मुख्यालय पहुंचने के बाद नितिन नबीन ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बिहार सरकार में मंत्री रहे नितिन नबीन का यह सफर पार्टी के लिए सिर्फ संगठनात्मक बदलाव नहीं, बल्कि पूर्वी भारत पर फोकस का भी संकेत माना जा रहा है।

Tags

Next Story