PFI पर NIA की बड़ी कार्रवाई, छह राज्यों में कई ठिकानों पर छापेमारी

X
एनआईए ने पीएफआई के ठिकानों पर छापा मारा
By - स्वदेश डेस्क |11 Oct 2023 12:13 PM IST
Reading Time: महाराष्ट्र में मुंबई के विक्रोली इलाके में 7/11 ट्रेन बम धमाकों में बरी किए जा चुके वाहिद शेख के घर पर सुबह से एनआईए की छापेमारी चल रही है।
नईदिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को छह राज्यों में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के ठिकानों पर छापा मारा है।
एनआईए ने यह कार्रवाई दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों में की है। महाराष्ट्र में मुंबई के विक्रोली इलाके में 7/11 ट्रेन बम धमाकों में बरी किए जा चुके वाहिद शेख के घर पर सुबह से एनआईए की छापेमारी चल रही है। मदुरै के कई इलाकों में दबिश दी गई है। राजस्थान के टोंक जिले में भी छापा मारा गया है। भोपाल के खानूगांव इलाके में भी एजेंसी ने दबिश दी है। एनआईए ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर पुरानी दिल्ली और लखनऊ में पीएफआई के परिसर में छापा मारा है।
Next Story
