मुस्लिमों को मथुरा-ज्ञानवापी पर दावा छोड़ना चाहिए : केके मोहम्मद

मुस्लिमों को मथुरा-ज्ञानवापी पर दावा छोड़ना चाहिए : केके मोहम्मद
X
ये हिंदुओं के लिए मक्का-मदीना जितने पवित्र, साथ ही हिंदुओं से भी हर मस्जिद पर दावा न करने की अपील। ASI के पूर्व अधिकारी केके मोहम्मद

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के पूर्व रीजनल डायरेक्टर केके मोहम्मद ने कहा है कि मुस्लिम समुदाय को मथुरा और ज्ञानवापी पर दावा छोड़ देना चाहिए, क्योंकि ये स्थान हिंदुओं के लिए उतने ही पवित्र हैं, जितने मक्का और मदीना मुसलमानों के लिए।

‘हिंदुओं को भी हर मस्जिद के पीछे नहीं जाना चाहिए’

एएनआई से बातचीत में केके मोहम्मद ने कहा कि मथुरा जहां भगवान कृष्ण का जन्म माना जाता है और वाराणसी का ज्ञानवापी परिसर जहां शिवलिंग पाए जाने का दावा है इन्हें हिंदुओं को सौंप देना चाहिए, ताकि वहां भव्य मंदिर बन सकें। लेकिन इसी के साथ उन्होंने हिंदू समुदाय के लिए भी नसीहत दी अयोध्या, काशी और मथुरा के अलावा हर जगह विवाद नहीं खड़ा करना चाहिए। दोनों समुदायों की नेतृत्व-स्तर पर बातचीत होनी चाहिए।

बाबरी खुदाई टीम का हिस्सा रह चुके हैं केके मोहम्मद

केके मोहम्मद 1976 में बीबी लाल की उस टीम में शामिल थे जिसने बाबरी मस्जिद स्थल की खुदाई की थी। 2012 में ASI के नॉर्थ ज़ोन के रीजनल डायरेक्टर के पद से वे रिटायर हुए। पुरातत्व, इतिहास और धार्मिक स्थलों पर उनकी टिप्पणियाँ अक्सर राष्ट्रीय बहस का हिस्सा बन जाती हैं।

कम्युनिस्ट इतिहासकारों ने मामला उलझाया

केके मोहम्मद ने बातचीत में कहा कि अतीत में इरफान हबीब जैसे इतिहासकारों और जेएनयू के कुछ लोगों ने विवादों को और उलझाया था। उनका दावा है कि, राम जन्मभूमि को लेकर मुस्लिम समाज का एक हिस्सा समझौते के लिए तैयार था, लेकिन कम्युनिस्ट इतिहासकारों ने माहौल बिगाड़ दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे मुद्दों पर समुदायों को सीधे बातचीत करनी चाहिए, न कि उन लोगों को शामिल करना चाहिए जो सोच में जहर घोलते हैं।

धमकियों का सिलसिला आज भी जारी

केके मोहम्मद पहले भी कई इंटरव्यू में यह कह चुके हैं कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिलती रहती हैं। वे वर्तमान में कोझिकोड (केरल) में रह रहे हैं और बताते हैं कि PFI के सक्रिय दौर में उनका नाम कई बार निशाने पर रहा। राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में उन्हें आमंत्रण भी मिला था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वे शामिल नहीं हो सके।

Tags

Next Story