एक हिंदू लड़की फंसाने पर मुस्लिम संगठन देते हैं 10 लाख, मेरे पति को 20 लाख मिले

मुस्लिम पत्नी ने ही खोली पति की पोल, केस दर्ज
ओडिशा के केंद्रापड़ा जिले से एक सुनियोजित 'लव जिहाद' का मामला सामने आया है। शिकायत के अनुसार, सैजुद्दीन खान नाम का शख्स खुद को कुंवारा बताकर हिंदू युवतियों को फंसाता था और शारीरिक संबंध बनाने के बाद उन्हें शादी के लिए मजबूर करता था।
आरोपित की पत्नी फरीदा ने शिकायत करते हुए बताया कि कुछ मुस्लिम संगठनों की ओर से एक हिंदू युवती से विवाह करने पर करीब दस लाख रुपए तक की सहायता दी जाती थी।
केंद्रपाड़ा सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली फरीदा ने अपने पति सैजुद्दीन के खिलाफ केंद्रपाड़ा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में फरीदा ने बताया कि उसने 2020 में सैजुद्दीन खान से निकाह किया था और दोनों का एक बच्चा भी है। फरीदा के अनुसार, बच्चे के पैदा होने के लगभग दो साल बाद सैजुद्दीन उन्हें छोड़कर चला गया। इसके बाद उसने कथित तौर पर खुद को कुंवारा बताकर एक हिंदू महिला को प्रेम में फंसाया और उससे जबरन संबंध बनाकर शादी कर ली।
मुस्लिम संगठनों पर आर्थिक मदद के आरोप
शिकायत में यह भी कहा गया है कि हाल के महीनों में सैजुद्दीन ने एक और हिंदू महिला को गुमराह कर उससे विवाह किया। फरीदा का आरोप है कि उसका पति बार-बार अपने निकाह की बात छिपाकर महिलाओं को धोखे में रखता रहा। उसने दावा किया कि हिंदू महिलाओं से शादी करने पर कुछ मुस्लिम संगठनों की ओर से प्रति शादी 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है और सैजुद्दीन को दो हिंदू महिलाओं से शादी के बाद कुल 20 लाख रुपए मिले। फरीदा ने बताया कि पैसे मिलने के बाद सैजुद्दीन उन महिलाओं को छोड़ देता था।
फरीदा ने यह भी कहा कि कुछ समय बाद सैजुद्दीन ने एक और मुस्लिम महिला से भी निकाह किया।
