Actor Mukul Dev Death: एक्टर मुकुल देव का निधन, 54 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Actor Mukul Dev Death : मुंबई। दिग्गज अभिनेता और टेलीविजन का जाना-पहचाना चेहरा मुकुल देव अब इस दुनिया में नहीं रहे। 54 साल की उम्र में उन्होंने 23 मई की रात अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि, मुकुल देव लंबे समय से बीमार चल रहे थे, हालांकि उनकी बीमारी को लेकर परिवार ने ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।
सलमान और अजय के साथ स्क्रीन पर छाए
मुकुल देव ने अपने करियर में कई यादगार फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड के बड़े सितारों जैसे सलमान खान और अजय देवगन के साथ स्क्रीन साझा की। उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर..राजकुमार’, ‘जय हो’, ‘कुर्बान’, ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘मर्डर 2’ शामिल हैं।
उनकी एक्टिंग में गहराई और विश्वसनीयता थी, जिसने उन्हें हर तरह के किरदार में खास बनाया। चाहे वह खलनायक की भूमिका हो या हल्की-फुल्की कॉमेडी, मुकुल ने हर किरदार को जीवंत कर दिया। उनकी अदाकारी ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी।
टीवी पर भी बनाई थी अलग पहचान
मुकुल देव सिर्फ बड़े पर्दे तक सीमित नहीं थे। उन्होंने टेलीविजन पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। ‘कहता है दिल’, ‘सीआईडी’, और ‘सावधान इंडिया’ जैसे लोकप्रिय शोज में उनकी मौजूदगी ने दर्शकों को प्रभावित किया। उनकी बहुमुखी प्रतिभा ने उन्हें उन चुनिंदा कलाकारों में शुमार किया, जो हर किरदार को पूरे समर्पण के साथ निभाते थे। चाहे वह भावुक दृश्य हों या थ्रिलर सीन, मुकुल की एक्टिंग में हमेशा एक सच्चाई झलकती थी।
सोशल मीडिया पर शोक की लहर
मुकुल देव के निधन की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली, उनके फैंस और इंडस्ट्री के सहकर्मियों ने शोक संदेशों के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फैंस ने उनकी फिल्मों और टीवी शोज की यादें साझा कीं। एक फैन ने लिखा, “मुकुल देव का जाना बॉलीवुड के लिए एक बड़ा नुकसान है। उनकी मुस्कान और एक्टिंग हमेशा याद रहेगी।” कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी उनके साथ काम करने की यादों को साझा करते हुए दुख जताया।
पारिवारिक परंपराओं के अनुसार होगा अंतिम संस्कार
मुकुल देव के परिवार ने एक आधिकारिक बयान जारी कर उनके निधन की पुष्टि की। बयान में कहा गया कि उनका अंतिम संस्कार पारिवारिक परंपराओं के अनुसार किया जाएगा। परिवार ने इस दुख की घड़ी में गोपनीयता और शांति बनाए रखने की अपील की है। मुकुल के भाई और अभिनेता वीरेंद्र देव ने भावुक होकर कहा, “मुकुल सिर्फ एक शानदार अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक अद्भुत इंसान थे। उनकी कमी हमेशा खलेगी।”
