Home > देश > मोदी सरकार ने कबाड़ और रद्दी बेचकर कमाए 1163 करोड़, इतनी राशि में पूरे हो सकते है दो चंद्रयान मिशन

मोदी सरकार ने कबाड़ और रद्दी बेचकर कमाए 1163 करोड़, इतनी राशि में पूरे हो सकते है दो चंद्रयान मिशन

कबाड़ बेचकर कमाई करने के मामले में रेल मंत्रालय अव्वल

Jyotiraditya Scindia
X

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंत्रालय से हटवाई फाइल 

नईदिल्ली। स्वच्छता अभियान के तहत मोदी सरकार ने कबाड़ बेचकर 1163 रुपए की कमाई की है। जोकि दो चंद्रयान मिशन के खर्चे के बराबर है, एक मिशन पर 600 करोड़ रूपए खर्च हुए थे। इस लिहाज से इस राशि में दो मिशन आसानी से पूरे किए जा सकते है।

दरअसल, केंद्र सरकार साल 2021 से हर साल स्वच्छता अभियान के तहत सरकारी कार्यालयों का कबाड़ा बेचती है। जिसमें फाइल, उपकरण और पुराने वाहन आदि शामिल है। साल 2021 से अब तक सरकार 1163 करोड़ रुपए कबाड़ बेचकर कमा चुकी है।वहीँ इस साल की बात करें तो सरकार को अक्टूबर से लेकर अब तक इस अभियान से 557 करोड़ रुपए की कमाई हुई है।

कबाड़ बेचने में रेल मंत्रलय सबसे आगे -

इसमें से सबसे ज्यादा पैसा रेलवे से आया। रेल मंत्रालय को कबाड़ बेचने से करीब 225 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। वहीँ इस मामले में रक्षा मंत्रालय दूसरे नंबर पर है। रक्षा मंत्रालय ने कबाड़ बेचकर 168 करोड़ रुपए कमाए।रइसके अलावा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने 56 करोड़ रुपए और कोयला मंत्रालय ने 34 करोड़ रुपए की कमाई की है।

24 लाख फाइलें हटाई -

इस साल सभी विभागों से करीब 24 लाख फाइलें हटाई गईं। जिसमें सबसे अधिक विदेश मंत्रालय से 3.9 लाख फाइलें हटाई गईं है। इस सूची में दूसरे स्थान पर सैन्य विभाग रहा। सैन्य विभाग ने करीब 3.15 लाख फाइलें हटाई है। अब ई-फाइल अपनाने की दर लगभग 96% हो गई है।

164 लाख वर्ग फुट जगह खाली हुई

इस साल पुरानी फाइल और कबाड़ हटाने से 164 लाख वर्ग फुट जगह खाली हुई है।इस मामले में कोयला मंत्रालय अव्वल रहा। यहाँ 66 लाख वर्ग फुट जगह खाली हुई। दूसरे नंबर पर भारी उद्योग मंत्रालय में 21 लाख वर्ग फुट जगह खाली हुई है। खाली जगह का इस्तेमाल मनोरंजन केंद्रों और अन्य उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है।




Updated : 28 Dec 2023 3:06 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top