महाराष्ट्र: दिवंगत अजित पवार की जगह महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बनेंगी सुनेत्रा पवार

महाराष्ट्र: दिवंगत अजित पवार की जगह महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बनेंगी सुनेत्रा पवार
X
दिवंगत अजित पवार की जगह सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की नई डिप्टी सीएम बनेंगी। शनिवार शाम विधानभवन में होगा शपथ ग्रहण।

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा और भावनात्मक मोड़ सामने आया है। दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की जगह अब उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार राज्य की नई डिप्टी सीएम होंगी, शनिवार को वे औपचारिक रूप से पद और गोपनीयता की शपथ लेंगी. बारामती के पास हुए विमान हादसे में अजित पवार के निधन के बाद से ही यह सवाल चर्चा में था कि एनसीपी में उनकी राजनीतिक विरासत कौन संभालेगा। शुक्रवार को हुई पार्टी की अहम बैठक में इस पर तस्वीर साफ हो गई।

NCP नेताओं की बैठक में तय हुआ नाम

शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेताओं की आपात बैठक हुई, जिसमें सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, नेताओं के आग्रह के बाद सुनेत्रा पवार ने यह जिम्मेदारी स्वीकार कर ली बैठक के बाद बताया गया कि शनिवार दोपहर करीब 2 बजे विधानभवन में एनसीपी विधायक दल की बैठक होगी। इसके बाद शाम को सुनेत्रा पवार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई अहम चर्चा

शनिवार के शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर एनसीपी की यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. इसमें पार्टी के बड़े चेहरे सुनील तटकरे, प्रफुल्ल पटेल और स्वयं सुनेत्रा पवार शामिल रहे सूत्र बताते हैं कि बैठक में न सिर्फ उपमुख्यमंत्री पद, बल्कि आगे की रणनीति और सरकार में संतुलन बनाए रखने पर भी चर्चा हुई।

मंत्रालयों के बंटवारे पर भी मंथन

बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार और विभागों के आवंटन को लेकर भी गहन विचार-विमर्श हुआ। माना जा रहा है कि एनसीपी नेतृत्व जल्द ही इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बातचीत करेगा अंतिम सहमति बनने के बाद ही शनिवार के कार्यक्रमों का पूरा शेड्यूल औपचारिक रूप से जारी किया जाएगा।

राजनीतिक विरासत और पारिवारिक पृष्ठभूमि

सुनेत्रा पवार एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से आती हैं। वे पूर्व मंत्री पद्मसिंह पाटिल की बहन और दिवंगत डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी हैं। हालांकि वे अब तक सक्रिय चुनावी राजनीति में सीधे तौर पर नहीं रहीं, लेकिन बारामती क्षेत्र में सामाजिक कार्यों, खासकर महिला सशक्तिकरण से जुड़ी पहलों के जरिए उनकी मजबूत पहचान बनी है एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल पहले ही संकेत दे चुके थे कि पार्टी नेतृत्व की जिम्मेदारी सुनेत्रा पवार को सौंपी जा सकती है। अब उस संकेत पर औपचारिक मुहर लगती दिख रही है।

Tags

Next Story