मुंबई BMC चुनावः पोलिंग बूथ पर दिखे बॉलीवुड सितारे, ट्विंकल-श्रद्धा से लेकर अक्षय-आमिर तक आए नजर

मुंबई BMC चुनावः पोलिंग बूथ पर दिखे बॉलीवुड सितारे, ट्विंकल-श्रद्धा से लेकर अक्षय-आमिर तक आए नजर
X
महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों में 15 जनवरी के दिन वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वोटिंग प्रक्रिया में बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

मुंबईः महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों में गुरुवार की सुबह 7:30 बजे से वोटिंग शुरू हुई जो शाम के 5:30 बजे तक हुई। करीब 3.48 करोड़ मतदाता 15,931 कैंडिडेट्स के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। इनमें अकेले मुंबई से 1,700 और पुणे से 1,166 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं वोटिंग प्रक्रिया में इसमें आम जनता के साथ बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने वोटिंग राइट्स का उपयोग किया।

बीएमसी चुनाव मतदान के लिए आमिर-अक्षय कुमार से लेकर जॉन अब्राहम, नाना पाटेकर, परेश रावल से लेकर श्रद्धा कपूर और ट्विंकल खन्ना, हेमा मालिनी, सचिन तेंदुलकर, राकेश रोशन, अमिताभ बच्चन, गुलजार, भाग्यश्री, दिव्य दत्ता, शर्लिन चोपड़ा और सिंगर कैलाश खैर तक ने अपने वोट डाले। इसके साथ ही उन्होंने मैसेज दिया कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति का योगदान अहम होता है।

ये सेलिब्रिटी वोट डालने पहुंचे

बॉलीवुड सितारों में सबसे पहले वोट डालने के लिए सिनेमा जगत के खिलाड़ी कहे जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार वोट डालने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि यह दिन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने मुंबई के सभी लोगों से घर से निकलकर वोट डालने की अपील की थी।

अक्षय कुमार के अलावा जॉन अब्राहम भी अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए वोट डालने के लिए अपने नजदीकी पोलिंग स्टेशन पहुंचे। वोट डालने के बाद उन्होंने इंक लगी फिंगर भी फ्लांट की है।

मराठी में की थी वोट डालने की अपील

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान मुंबई में वोटिंग करने पहुंचे थे। वोट डालने के बाद बाहर आकर उन्होंने मराठी में वोट डालने की अपील की थी। जब मीडिया ने उनसे हिंदी में बोलने को कहा। तब एक्टर ने जवाब दिया- अरे ये महाराष्ट्र है भाई। हालांकि बाद में उन्होंने हिंदी में कहा कि पोलिंग बूथ पर बढ़िया इंतजाम हैं। साथ ही लोग घर से बाहर निकलकर वोट डालने की अपील की थी।

परेश रावल और श्रद्धा कपूर ने डाले वोट

इसके अलावा वेटेरन एक्टर परेश रावल और श्रद्धा कपूर ने भी जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए वोट डाले। इस दौरान व्हाइट सूट में श्रद्धा कपूर बेहद खूबसूरत लग रही थी।

अभिनेत्री और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने भी बीएमसी चुनाव में हिस्सा लेते हुए वोटिंग की थी। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि वोट डालना हमें थोड़ा नियंत्रण और अपनी कहानी पर अधिकार देता है। मैं वोट इसलिए डाल रही हूं, क्योंकि यह मेरी आदत बन चुकी है।

तीन घंटे का सफर कर वोट डालने पहुंचे नाना पाटेकर

अपने वोटिंग राइट का उपयोग करने के लिए दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर ने 3घंटे का सफर तय किया। वे सुबह-सुबह पुणे से निकले और वोट डालने के लिए मुंबई पहुंचे। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि वोट डालना हमारे अस्तित्व की पहचान है।

हेमा मालिनी ने किया मताधिकार का उपयोग

बीएमसी चुनाव में वोट डालने के लिए बीजेपी नेता और अभिनेत्री हेमा मालिनी भी अपने पोलिंग बूथ पर पहुंची थी।हेमा मालिनी ने कहा की मुंबई में अगर हमें अच्छी सड़क, अच्छी हवा, गद्दा मुक्त रास्ते चाहिए तो हमें जिम्मेदारी लेनी होगी और वोट डालना होगा। बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल में मतदान करने पहुंची थी। इसी तरह एक्ट्रेस भाग्यश्री भी पोलिंग बूथ में अपना वोट डालने पहुंची थी। उन्होंने कहा कि नागरिक का काम सिर्फ शिकायत करना नहीं है बल्कि सही इंसान को वोट देकर उसको चुनना भी है।

जनता से लेकर सितारों तक ने बताई मन की बात

बीएमसी चुनाव के लिए बीते कुछ दिनों से चुनाव प्रचार के दौरान भले ही राजनीतिक दलों ने हिंदुत्व, जिहाद या फिर मुस्लिम मेयर के पदों को लेकर एक दूसरे पर जमकर वार-पलटवार किया है। हालांकि जनता ने अपने मन में तय कर लिया है कि उनके मुद्दे क्या होंगे. चाहे आम जानता हो या फिर बॉलीवुड सितारे हर कोई बस मुंबई में डेवलपमेंट की बात कर रहा है और उनका कहना है कि उन्होंने आज जो वोट डाला है वो सिर्फ मुंबई को प्रगति की राह पर आगे लेकर जाने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर वोट डाला है।

Tags

Next Story