कांवड़ मेला ने बनाया रिकार्ड

कांवड़ मेला ने बनाया रिकार्ड
X
हरिद्वार से 4 करोड़ 7 लाख कांवड़िये गंगाजल लेकर गए

हरिद्वार। उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार में 12 दिन चला श्रावण मास का कांवड़ मेला शनिवार को सकुशल हो गया। मेले के आखिरी दिन आज जहां 10 लाख कांवड़ियों ने गंगा जल भरा वहीं इस बार नया रिकॉर्ड बनाते हुए 4 करोड़ 7 लाख कांवड़िये हरिद्वार से कांवड़ लेकर अपने-अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना हुए।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 4 जुलाई से प्रारंभ हुआ पवित्र श्रावण मास का कांवड़ मेला आज 12वें और अंतिम दिन भगवान शिवशंकर पर जलाभिषेक के साथ निर्विघ्न और सफलतापूर्वक से संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि इस बार नया रिकॉर्ड बनाते हुए 4 करोड़ 7 लाख कांवड़िये हरिद्वार से कांवड़ लेकर अपने गंतव्यों को गए।

उन्होंने कहा इस कांवड़ मेले में हरिद्वार की आम जनता, व्यापारी, पत्रकार एवं राज्य और जनपद के सभी विभागों का अपना-अपना महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस विशाल मेले में पुलिस/प्रशासन ने अपने सभी संसाधनों का भरपूर उपयोग करते हुए छुटपुट घटनाओं को छोड़कर मां गंगा और शिव शंकर की कृपा से निर्विघ्न सकुशल संपन्न कराने में सफलता प्राप्त की है।

उन्होंने बताया कि कांवड़ मेले के आखिरी दिन शनिवार को दस लाख शिवभक्त कांवड़ियों ने हर की पैड़ी सहित अन्य पवित्र घाटों से गंगा जल भरा। जब कि इस बार रिकॉर्ड 4 करोड़ 7 लाख कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल लेकर गए और अपने अभीष्ट शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया। पुलिस कप्तान के अनुसार मेले के दौरान 667 खोए हुए श्रद्धालुओं को पुलिस ने ढूंढ़ कर उनके परिजनों से मिलाया और गंगा में डूब रहे 64 कांवड़ियों को जल पुलिस ने बचाया।

Next Story