Kangana Ranaut: कंगना ने ट्रंप पर तंज वाला ट्वीट हटाने की बताई वजह बोलीं– जेपी नड्डा ने कहा था…

कंगना ने ट्रंप पर तंज वाला ट्वीट हटाने की बताई वजह बोलीं– जेपी नड्डा ने कहा था…
X
कंगना रनौत ने ट्रंप पर टिप्पणी वाली पोस्ट को किया डिलीट, कहा- जेपी नड्डा के कहने पर हटाया, अपनी निजी राय शेयर करने का अफसोस है।

अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर बॉलीवुड अदाकार और बीजेपी सांसद कंगना एक बार फिर से सुर्खियो में है। कंगना ने हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसे बाद में उन्होंने ट्वीट हटा दिया।

आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने ऐप्पल के सीईओ से कहा था कि कंपनी को भारत में प्रोडक्शन नहीं करना चाहिए। इस बयान पर कंगना ने प्रतिक्रिया दी और ट्रंप की तुलना पीएम मोदी के साथ की।

कंगना ने अपने ट्वीट में क्या लिखा था?


कंगना ने लिखा, “डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति है, लेकिन दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति बने है, जबकि मोदी जी तीसरी बार।”

इस ट्वीट में किए गए एक शब्द के इस्तेमाल को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। कई यूजर्स ने इस टिप्पणी को अनुचित बताते हुए कंगना से इसे हटाने की मांग की।

ट्वीट डिलीट करने पर दी सफाई


विवाद बढ़ने पर कंगना ने एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि - "माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा जी ने मुझे फोन करके कहा कि मैं वह ट्वीट हटा दूं, जो मैंने ट्रंप के उस बयान पर किया था, जिसमें उन्होंने एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में मैन्युफैक्चरिंग न करने को कहा था।

मुझे अपनी वह निजी राय साझा करने का अफसोस है। निर्देश मिलने के बाद मैंने तुरंत वह पोस्ट इंस्टाग्राम से भी हटा दी। धन्यवाद!"

ट्रंप का भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बयान चर्चा में

उधर, डोनाल्ड ट्रंप भी अपने हालिया बयान को लेकर खबरों में बने हुए है। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम में मध्यस्थता करने के अपने पहले के दावे से अब कदम पीछे खींच लिए है। हालंही में ट्रंप का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे साफ तौर पर कह रहे है कि - भारत और पाकिस्तान के बीच मैंने मध्यस्थता नहीं की।

ऐसा पहली बार नहीं है जब ट्रंप भारत और पाकिस्तान से जुड़े दावे कर के लाइमलाइट बटोर रहे हो। इसके पहले भी उन्होंने दावा किया था कि भारत और पाकिस्तान को ट्रेड का लालच देकर तनाव को सीजफायर कराया गया।

आपको बता दें कि यह छठी बार है जब ट्रंप ने यह दावा किया है कि अमेरिका ने दोनों देशों के बीच युद्धविराम कराने में भूमिका निभाई।

Tags

Next Story