Home > देश > लोकसभा चुनाव से पहले NDA का कुनबा बढ़ा, JDS हुई गठबंधन में शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले NDA का कुनबा बढ़ा, JDS हुई गठबंधन में शामिल

जेडीएस और बीजेपी कभी कर्नाटक में साथ थीं, मगर इस बार हुए विधानसभा चुनाव बीजेपी, जेडीएस और कांग्रेस ने अलग-अलग लड़ा।

लोकसभा चुनाव से पहले NDA का कुनबा बढ़ा, JDS हुई गठबंधन में शामिल
X

नदिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए का कुनबा बढ़ गया है। आज शुक्रवार जनता दल सेक्युलर(जेडीएस),भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधनराष्ट्रीय जनतांत्रिक दल (एनडीए)में शामिल हो गई।

इससे पहले जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।

इस मुलाकात की फोटो एक्स पर साझा कर नड्डा ने लिखा कि उन्होंने आज कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में मुलाकात की।नड्डा ने कहा कि कुमारस्वामी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा बनने का फैसला किया है। हम एनडीए में उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं। यह एनडीए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ''न्यू इंडिया, स्ट्रांग इंडिया'' के दृष्टिकोण को और मजबूत करेगा।

Updated : 4 Oct 2023 8:21 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top