US Tariffs Row: ट्रंप के 25% टैरिफ पर भारत का जबाव,"देश के हितों की रक्षा के लिए उठाएंगे हर जरूरी कदम"

ट्रंप के 25% टैरिफ पर भारत का जबाव,देश के हितों की रक्षा के लिए उठाएंगे हर जरूरी कदम
X
अमेरिका के 25% टैरिफ पर भारत बोला- किसानों व एमएसएमई के हित पहले, राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए तैयार

US Tariffs Row: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 1 अगस्त से 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की, जिसके कुछ घंटों बाद भारत सरकार की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है।

भारत सरकार ने कहा है कि वह अमेरिका के 25% टैरिफ वाले फैसले का अध्ययन कर रही है और देश के हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी। सरकार ने साफ किया कि किसानों, उद्यमियों और एमएसएमई के हित उसकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। साथ ही यह भी कहा कि किसी भी दबाव के आगे झुकने का सवाल ही नहीं है।

सरकार ने उदाहरण देते हुए बताया कि जैसे हाल ही में ब्रिटेन के साथ आर्थिक और व्यापार समझौते में ठोस कदम उठाए गए, वैसे ही अब भी राष्ट्रीय हितों की रक्षा की जाएगी। भारत ने यह भी कहा कि वह अमेरिका के साथ संतुलित और दोनों के लिए फायदेमंद व्यापार समझौते की बातचीत जारी रखेगा और रचनात्मक संवाद के जरिए समाधान खोजने की कोशिश करेगा।

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि भारत दुनिया में सबसे ऊंचे टैरिफ और सख्त गैर-आर्थिक व्यापार नियम लागू करता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत रूस से बड़ी मात्रा में हथियार और ऊर्जा खरीदता है, जो मौजूदा हालात में अच्छा नहीं है। इसी वजह से ट्रंप ने 1 अगस्त से भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माना लगाने का ऐलान किया।

भारत सरकार का कहना है कि वह अपने हितों और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।

Tags

Next Story