India-Pakistan Ceasefire: सीजफायर का क्रेडिट लेने आए ट्रंप: कहा- भारत-पाक को साफ कहा था, झगड़ा रोको वरना ट्रेड बंद

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर भारत-पाकिस्तान सीजफायर का क्रेडिट लेने के लिए सुर्खियों में है। उन्होंने ने ये दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया संघर्ष विराम में अमेरिका की अहम भूमिका रही है। ट्रंप ने कहा कि उनके प्रशासन ने शनिवार को दोनों देशों के बीच तत्काल सीजफायर करवाया, जो उन्हें लगता है कि स्थायी शांति में बदल सकता है।
#WATCH | US President Donald Trump says, "...On Saturday, my administration helped broker an immediate ceasefire, I think a permanent one between India and Pakistan - the countries having a lot of nuclear weapons..."
— ANI (@ANI) May 12, 2025
(Source - White House/Youtube) pic.twitter.com/4q5LXFhtZ4
ट्रंप ने कहा, “भारत और पाकिस्तान के पास बहुत सारे परमाणु हथियार हैं और दोनों के बीच हालात बेहद गंभीर थे। लेकिन हमने मदद की, और खासतौर पर व्यापार के जरिए दबाव बनाया।अगर आप लोग लड़ाई बंद करते हैं, तो हम आपसे बहुत व्यापार करेंगे। लेकिन अगर नहीं रुके, तो कोई व्यापार नहीं होगा।”
ट्रंप ने साथ में यह भी जोड़ा कि, “लोगों ने व्यापार का इस्तेमाल कभी वैसे नहीं किया जैसे मैंने किया। हमने शांति के लिए व्यापार को एक हथियार की तरह इस्तेमाल किया और यह असरदार रहा।”
इसके अलावा उन्होंने भारत और पाकिस्तान के नेताओं की भी तारीफ की और कहा कि दोनों देशों ने हालात की गंभीरता को समझा और जिम्मेदारी से काम लिया।
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाक के बीच तनाव में अपनी भूमिका को उजागर किया है। इससे पहले भी वे कई बार कह चुके हैं कि वह दोनों देशों के बीच मध्यस्थता के लिए तैयार हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने ही सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट साझा करते हुए बताया था कि भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए तैयार हो गए है।
