भारत और कनाडा के बीच विवाद गहराया, 41 डिप्लोमैट्स को देश छोड़ने का आदेश दिया

X
भारत ने कहनदा के डिप्लोमेट्स निकालने का आदेश दिया
By - स्वदेश डेस्क |3 Oct 2023 12:54 PM IST
Reading Time: कनाडा के 62 डिप्लोमैट्स भारत में काम करते हैं।निकाले जाने के बाद देश में केवल 21 कनाडाई डिप्लोमैट्स ही बचेंगे।
नईदिल्ली। भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में तल्खी बढ़ती जा रही है। खाालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर बेबुनियाद आरोप लगा रहे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ अब भारत ने बड़ा पलटवार किया है। भारत ने कनाडा से उनके 41 डिप्लोमैट्स को वापस बुलाने को कहा है। इन डिप्लोमैट्स को भारत छोड़ने के लिए 10 अक्टूबर की डेडलाइन दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार द्वारा देश छोड़ने की दी गई अवधि खत्म होने पर जो डिप्लोमेट्स भारत में रह जाएंगे। उनको मिलने वाले सभी लाभ और छूट बंद हो जाएंगी। बता दें की कनाडा के 62 डिप्लोमैट्स भारत में काम करते हैं। 10 अक्टूबर के बाद देश में केवल 21 कनाडाई डिप्लोमैट्स ही बचेंगे।
Next Story
