Home > देश > अमेरिका की मणिपुर संबंधित रिपोर्ट को भारत ने बताया पक्षपाती, सिरे से किया खारिज

अमेरिका की मणिपुर संबंधित रिपोर्ट को भारत ने बताया पक्षपाती, सिरे से किया खारिज

अमेरिका की मणिपुर संबंधित रिपोर्ट को भारत ने बताया पक्षपाती, सिरे से किया खारिज
X

नईदिल्ली। भारत ने अमेरिका के गृह मंत्रालय की मणिपुर संबंधित रिपोर्ट को पूरी तरह से पक्षपाती बताते हुए सिरे से ख़ारिज कर दिया। अमेरिका ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि मणिपुर में जातीय हिंसा फैलने के बाद राज्य में व्यापक तौर पर मानवाधिकारों का हनन हुआ है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में रिपोर्ट पर एक सवाल का जवाब देते हुए उक्त बातें कहीं। प्रवक्ता ने कहा कि रिपोर्ट पर हमारा मानना है कि यह पूरी तरह से पक्षपाती है। इसमें भारत के बारे में समझ का अभाव साफ दिखाई देता है। इस रिपोर्ट को कोई तव्वजो नहीं देते और मीडिया से भी अनुरोध करते हैं कि इस पर ध्यान न दें।

मानवाधिकारों का दुरुपयोग -

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी विदेश विभाग की रिपोर्ट ‘मानवाधिकार प्रथाओं पर 2023 देश रिपोर्ट: भारत’ में आरोप लगाया गया कि मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच जातीय संघर्ष के परिणामस्वरूप मानवाधिकारों का दुरुपयोग हुआ है।

Updated : 26 April 2024 10:22 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top