ठंड का कहर: राजस्थान में ओले, कोहरे से ट्रेनें लेट, डल झील जमी; बिहार में 3 बच्चों की मौत

नई दिल्ली। देश के अलग-अलग हिस्सों में कड़ाके की ठंड और मौसम के बदलते मिजाज ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है, कहीं ओले और बारिश से परेशानी बढ़ी है तो कहीं घने कोहरे ने यातायात ठप कर दिया. पहाड़ी इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है, जबकि मैदानी राज्यों में भी ठंड ने कई साल पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं ।
राजस्थान: ओले, बारिश और बर्फीली हवाओं से बढ़ी सर्दी
राजस्थान में बर्फीली हवाओं के चलते ठंड और तेज हो गई है उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जैसलमेर में हालात ऐसे रहे कि वाहनों पर बर्फ की पतली परत जम गई । अलवर में शुक्रवार सुबह करीब छह बजे हल्की बारिश हुई, जबकि खैरथल-तिजारा क्षेत्र में बारिश के साथ ओले भी गिरे, मौसम की गंभीरता को देखते हुए राज्य के 25 जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है ।
मध्य प्रदेश: कोहरे से रेल यातायात प्रभावित
मध्य प्रदेश के 17 जिलों में शुक्रवार को घना कोहरा छाया रहा। इसके कारण दिल्ली से भोपाल, इंदौर और उज्जैन आने-जाने वाली करीब एक दर्जन ट्रेनें देरी से चलीं तापमान की बात करें तो छतरपुर का खजुराहो सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । रीवा में 4.1 डिग्री, दतिया में 4.2 डिग्री, नौगांव और शिवपुरी में 5 डिग्री, उमरिया में 5.4 डिग्री और पचमढ़ी में 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ ।
जम्मू-कश्मीर: डल झील के हिस्से जमे
चिल्लई कलां के चलते जम्मू-कश्मीर में ठंड अपने चरम पर पहुंच गई है, राजधानी श्रीनगर में इस सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. तेज सर्दी के कारण डल झील के कुछ हिस्से जम गए, जो इस सर्दी में पहली बार हुआ है । अधिकारियों के मुताबिक श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया है जिससे आम जनजीवन और पर्यटन गतिविधियों पर असर पड़ा है ।
बिहार: ठंड से बच्चों की सेहत पर असर
बिहार में ठंड का सबसे गंभीर असर स्वास्थ्य पर देखा जा रहा है. राजधानी पटना में बीते सात दिनों में 1000 से अधिक बच्चे ठंड से जुड़ी बीमारियों के कारण अस्पताल पहुंचे जिनमें से तीन बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है । राज्य के 15 जिलों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया गया. गयाजी सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ ।
उत्तर प्रदेश: काशी में टूटा 22 साल का रिकॉर्ड
जनवरी की ठंड ने उत्तर प्रदेश में भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं काशी (वाराणसी) में अधिकतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो बीते 22 वर्षों में सबसे कम है। इससे पहले 17 जनवरी 2003 को अधिकतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था ।
